बिग बॉस 17 का फिनाले करीब आ चुका है. जल्द इस सीजन का विनर दुनिया के सामने होगा. शो की ट्रॉफी कौन उठाएगा. ये रविवार को पता चल जाएगा. पर फिलहाल बिग बॉस देखकर यही लग रहा है कि मेकर्स अंकिता लोखंडे की इमेज सुधारकर उन्हें ट्रॉफी देने की कोशिश में लगे हुए हैं. पूरे सीजन में लाचार दिखने वाली अंकिता एकदम से एक्टिव हो गई हैं. उन्हें अपनी गलतियों का एहसास हो रहा है. उनकी लाचारी देखकर अब तक तो ऐसा ही लग रहा है कि वो बिग बॉस नहीं, बल्कि 'पवित्रा रिश्ता' शो को दोबारा जी रही हैं.
दमदार तरीके से हुई थी अंकिता की एंट्री
बिग बॉस के 17वें सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 को हुई थी. प्रीमियर वाले दिन जब सलमान खान ने स्टेज पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को बुलाया, तो दर्शकों के चेहरे चमक उठे. अंकिता ने 'पवित्रा रिश्ता' शो से घर-घर पहचान बनाई है. टीवी की फेवरेट बहू को बिग बॉस में देखने के लिए सभी एक्साइटेड थे.
स्टेज पर अंकिता को देखकर समझ आ रहा था कि वो दमदार गेम खेलकर फिनाले में अपनी जगह जरूर बनाएंगी. 'पवित्रा रिश्ता' में उन्हें अर्चना के तौर पर देखा गया था. बिग बॉस में लोग अंकिता की रियल पर्सनालिटी देखने के उत्सुक थे. फिर अंकिता ने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस हाउस में कदम रखा. शुरुआत में वो एक लीडर की तरह नजर आईं. ईशा मालवीय, मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और तहलका सभी उनके ईद-गिर्द घूम रहे थे. अंकिता जो कहती थीं किसी के लिए भी उनकी बात को ना कहना मुश्किल होता.
बनाया भाई-बहन का रिश्ता
शो शुरू हुआ ही था कि अंकिता का धीरे-धीरे सबसे बॉन्ड बनने लगा. उन्होंने ईशा को छोटी बहन और तलहका-अरूण को अपना भाई माना. मनारा भी अंकिता के क्लोज आने की कोशिश में लगी थीं, लेकिन ईशा की वजह से दोनों का बॉन्ड नहीं बन पाया. अंकिता सबकी फेवरेट बन रही थीं, लेकिन फिर वो अचानक लोगों के प्रति डोमिनेट होने लगीं. उन्हें लगता कि वो जो कह रही हैं और कर रही हैं वही सही है. बाकी सब गलत है.
शुरू हुआ रोना-धोना
एक ओर जहां अंकिता डोमिनेट नेचर दिखा रही थीं. वहीं उनके पति विक्की जैन घरवालों से रियल बॉन्ड बनाकर गेम स्ट्रांग कर रहे थे. विक्की घर के वो बड़े भाई बन गए थे, जिनकी सलाह पर पूरा शो चल रहा था. किसी को गेम के लिए कोई सलाह चाहिए होती, तो विक्की के पास ही आता था. पर विक्की, अंकिता से ज्यादा गेम और कंटेस्टेंट्स को टाइम दे रहे थे. अब अंकिता नहीं, बल्कि घर में विक्की का बोलबाल था.
विक्की को चारो ओर पॉपुलर होता देखकर अंकिता को जलन होने लगी. वो दिन रात बस एक ही चीज कहती कि विक्की मुझे टाइम नहीं देता... विक्की मुझे टाइम नहीं देता. जबकि विक्की ने कहा भी कि अगर एक-दूसरे के साथ समय बिताना था, तो घर ही रहते है. अंकिता लोगों के साथ फन करने के बजाए बस या तो कंबल में सोती दिखतीं या फिर विक्की से लड़ती दिखतीं.
सुशांत के नाम पर बटोरी सुर्खियां
विक्की से लड़ाई करने के अलावा वो पूरे सीजन अपनी और सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी भी सुनाती रहीं, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया. वो कभी अभिषेक, तो मुनव्वर को ब्रेकअप की कहानी सुनाती नजर आतीं. विक्की हों या सुशांत, हरदम अंकिता यही साबित करती रहतीं कि उन्होंने रिश्तों में हमेशा बेस्ट दिया है. पर सामने वाले ने उनकी वैल्यू नहीं की.
बिग बॉस और सलमान ने किया सपोर्ट
नेशनल टीवी पर दिख रहा है कि अंकिता के अंदर जलन, एटीट्यूड और रिश्तों के प्रति इनसिक्योरिटी भरी हुई है. पर फिर भी बिग बॉस और सलमान खान उन्हें हमेशा सही बताने पर तुले रहे. अंकिता से ज्यादा अच्छा गेम विक्की का था, लेकिन वीकेंड का वार पर हमेशा विक्की को खरी-खोटी सुनाई गई. ना जानें कितने बार बिग बॉस ने अंकिता को अकेले खेलने की सलाह दी. उन्हें याद दिलाया कि वो कौन हैं और शो पर वो क्या कर रही हैं. इसके बावजूद अंकिता हमेशा खुद को लाचार दिखाती रहीं.
लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने अंकिता को उनकी जर्नी का वीडियो दिखाते हुए रिश्तों वाली लड़की का टैग दिया. पूरे वीडियो में एक भी पल ऐसा नहीं था जब अंकिता को चिल करते हुए दिखाया गया हो. वो बस विक्की से यही कहती रहीं कि तू मुझे टाइम नहीं देता... तू मुझे टाइम नहीं देता. रिश्ता खत्म करते हैं. नहीं चाहिए मुझे ये शादी. वगैरह... वगैहर... अपनी जर्नी देखने के बाद अंकिता ने भी माना कि वो पूरे टाइम बस रोती रही हैं.
अंकिता ने शो में जिस लेडी बॉस बनकर एंट्री ली थी. अगर उसी तरह रहतीं, तो शायद आज वो सबकी फेवरेट होतीं. पर पूरा शो उन्होंने या तो सोकर या तो विक्की से लड़कर निकाला है. ऐसे में अगर 28 जनवरी को शो की विनर बनती हैं, तो इसे उन पर मेकर्स की मेहरबानी ही कहेंगे.
aajtak.in