Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: गोल्डन लहंगे में दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे, विक्की जैन संग लिए सात फेरे

टीवी की डीवा एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फाईनली अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे ले लिए है. शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आ रहे कपल ने एक दूसरे को गुलाब की माला पहनाकर अपना वरमाला की रस्म पूरी की.

Advertisement
अंकिता अंकिता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • अंकिता ने विक्की संग की शादी
  • शादी में पहना गोल्डन जोड़ा
  • महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से हुई शादी

बधाई हो विवाह समपन्न हुआ!  टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अकिंता लोखंडे बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ सात फेरे लेकर पवित्र रिश्ते में बंध चुकी हैं. सगाई, प्री वेडिंग, बाकि सभी रस्मों के बाद आज यानि 14 दिसंबर को अंकिता लोखंडे की उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की. इसके साथ ही दोनों की जिन्दगी का नया चैपटर भी शुरू हो चुका है. 

Advertisement

खूबसूरत अंकिता अपनी शादी में काफी गॉरजियस लग रही हैं. चेहरे पर ग्लो और खुशी साफ झलक रही हैं. शादी के आउटफिट की बात करें तो अंकिता ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ मैचिंग का चूड़ा, और बाकि ज्वैलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही है. इस लहंगे के साथ अंकिता ने नेट की गोल्डन चुनरी को कैरी किए हुआ है.

शादी के जोड़ों में जचे लव कपल

वहीं अकिंता के पति यानि कि विक्की जैन भी अपने वैडिंग आउटफिट पहने काफी जच रह थे. उन्होंने मैचिंग कर व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है जिसपर गोल्डन कढ़ाई हो रखी है. लव कपल की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से समपन्न हुई है.

मांग में सुर्ख लाल सिंदूर, हाथ में चूड़ा, शादी के बाद मुंबई लौटे Vicky-Katrina

 

रेड कार्पेट इवेंट हुआ रद्द

Advertisement

11 दिसंबर से ही दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी थी. सुबह मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी करने के बाद शाम दोनों का रिसेप्शन होने वाला था. जहां रेड कार्पेट इवेंट भी रखा गया था. लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब रेड कार्पेट इवेंट को कैंसल कर दिया गया है. यह रेड कारपेट इवेंट खासतौर पर मीडिया के लिए ऑर्गेनाइज किया जाने वाला था लेकिन अकिंता ने इस इवेंट के रद्द होने की जानकारी अपने फैंस को पहले ही दे दी.

प्री वेडिंग वीडियो में झलका दोनों का प्यार

अंकिता लोखंडे टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं हाल ही में उन्होंने अपनी प्री-वेडिंग वीडियो शेयर कर सभी फैंस का दिल जीत लिया था. वीडियो में रेगिस्तान में दोनों के कई रोमांटिक पल दिखाए गए हैं. अब फैंस को दुल्हन बनी अंकिता की ऑफिशियल तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement