KBC: इस खेल के सबसे खराब खिलाड़ी हैं Amitabh Bachchan, खाने में दिखाते हैं नखरे

श्वेता ने बताया कि उनके पापा अमिताभ बच्चन सबसे खराब Dumb Charades प्लेयर हैं. इसपर अमिताभ कहते हैं कि यहीं इसी वक्त एक गेम खेलते हैं. फिर अमिताभ एक फिल्म का नाम इशारों में समझाते हैं, पर उनका ऐसा एक्शन देख बेटी श्वेता कहती हैं 'गंगा में कूद गए आप'.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • केबीसी में बेटी और नातिन ने खोली बिग बी की पोल
  • बताया सबसे खराब डमशराद प्लेयर
  • जया ने बताए खाने में नखरे दिखाते हैं अमिताभ

कौन बनेगा करोड़पति 13 ने हाल इही में अपने एक हजार एप‍िसोड्स पूरे किए. 21 साल से चल रहे केबीसी के इस खास दिन अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नंदा नवेली, शो में पहुंचीं. अमिताभ की बेटी और नातिन, दोनों ने शो में गेम के साथ-साथ बिग बी के कई ऐसे राज खोले जो अब तक शायद ही कोई जानता हो. 

Advertisement

श्वेता ने बताया कि उनके पापा अमिताभ बच्चन सबसे खराब Dumb Charades प्लेयर हैं. इसपर अमिताभ कहते हैं कि यहीं इसी वक्त एक गेम खेलते हैं. फिर अमिताभ एक फिल्म का नाम इशारों में समझाते हैं, पर उनका ऐसा एक्शन देख बेटी श्वेता कहती हैं 'गंगा में कूद गए आप'. यह सुन सभी हंस पड़ते हैं और फिर जया बच्चन बताती हैं 'ये आपके बेटे की पहली फिल्म थी रिफ्यूजी'. आगे श्वेता और नव्या, बिग बी के और भी सीक्रेट्स खोलती हैं.

दोस्तों के साथ Janhvi Kapoor की आउटिंग, Black Heels ने खींचा ध्यान 

देर से देते हैं मैसेज का जवाब 

श्वेता बताती हैं कि उनके पापा बहुत देर में किसी मैसेज का जवाब देते हैं. एक दफा जब उनकी मां जया बच्चन दिल्ली से आ रही थीं, तब अमिताभ ने चार घंटे बाद मैसेज का जवाब दिया था. उस वक्त जया घर पहुंच चुकी थीं और खाना खा रही थीं. खाने की बात पर जया बच्चन ने पति के नखरों का जिक्र किया. 

Advertisement

India's Best Dancer 2: कंटेस्टेंट की लव स्टोरी सुन हंस पड़ीं आशा भोसले, फिर दी ये नसीहत

खाने में होते हैं बिग बी के नखरे 

जया बच्चन कहती हैं- 'जब कुछ पता नहीं होता है तब कहते हैं कुछ भी. रोटी-नॉर्मल फूड पूछने पर कहते हैं नहीं नॉर्मल फूड नहीं. फिर वड़ा पाव पूछने पर कहते हैं नहीं रात में वड़ा पाव नहीं पेट में तकलीफ हो जाती है. फिर कहते हैं- अच्छा जो तुम्हारे मन में है वो ख‍िला दो. मैं सोचती हूं कि इतनी सारी चीजें बता दी वो मेरे मन की नहीं थी.' अब इस फैक्ट पर अमिताभ भला क्या ही बोलते. वे भी हंस पड़ते हैं.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement