पॉपुलर टीवी शो 'मोल्लकी' के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि यह शो कुछ ही दिनों में ऑफएयर होने जा रहा है. पिछले कुछ समय से इस शो के ऑफएयर होने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इस सीरियल के लीड एक्टर अमर उपाध्याय ने इस खबर के बारे में बताया.
अमर ने बताई सच्चाई
अमर उपाध्याय ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, "मेकर्स द्वारा मुझे अभी तक इसके बारे में कुछ भी इन्फॉर्म नहीं किया गया है. न ही किसी को कहा गया है कि शो ऑफएयर होने वाला है, लेकिन मैंने एक यूनिट के मेंबर ने इसके बारे में मुझे बताया. हमारे क्रिएटिव हेड मेरे वीक ऑफ वाले दिन आए थे और उन्होंने कहा था कि फरवरी या मार्च तक शो ऑफएयर हो जाएगा. हालांकि, चैनल या प्रोडक्शन की टीम से मुझे इसके बारे में अभी तक कोई पर्सनली जानकारी नहीं दी गई है, ऐसे में मैं केवल यही कह सकता हूं कि हमारे शो को और कुछ महीने बचे हैं. मैं अभी कुछ कन्फर्म नहीं कर रहा हूं, पहले चैनल को कन्फर्म करने दीजिए."
'मोल्की' एक गरीब लड़की की कहानी है, जिसकी शादी पैसों की लेनदेन के कारण एक राजा से कर दी जाती है. स्टोरीलाइन के कारण इस शो को काफी दर्शक पसंद कर रहे हैं. अमर उपाध्याय शो में विरेंद्र प्रताप सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. शो के अंत होने की खबर सुनकर अमर थोड़े निराश हैं. अमर कहते हैं कि मुझे लगता है कि शो में काफी ताकत है. स्क्रिप्ट अच्छी है और सभी सितारों की परफॉर्मेंस भी. लेकिन मुझे लगता है कि कहीं न कहीं हम शायद ऑफ द ट्रैक चले गए. दर्शक थोड़ी दिलचस्पी भूल बैठे हैं. हमारा शो अनुपमा को टक्कर देता है. कुछ दिनों में शो में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसे शायद दर्शक पसंद करें.
अस्पताल में एडमिट हैं अमर उपाध्याय, पैर की सर्जरी के चलते हुए एडमिट
शो को मिस करने को लेकर अमर ने कहा, "मैं सेट्स पर सभी को बहुत मिस करूंगा. सबसे ज्यादा मैं निभाए गए अपने किरदार को करूंगा. टीवी पर मैंने सबसे शानदार किरदार अभी तक निभाया है तो वह वीरेंद्र प्रताप सिंह का ही है." टीवी पर लंबे वक्त से काम करने के बाद अमर थोड़े समय का ब्रेक लेने वाले हैं. अमर कहते हैं कि मेरा परिवार छोटी सी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहा है. जब शो ऑफएयर होगा तो मैं विदेश कहीं जाऊंगा, जहां कोविड-19 न हो. वरना मैं भारत में ही कहीं घूमने जाऊंगा. इसके बाद मैं किसी और प्रोजेक्ट को साइन करने का सोचूंगा.
aajtak.in