Bigg Boss: 3 महीने बाद भाई से मिले अमाल, अरमान के गले लगकर रोए, फैंस हुए इमोशनल

बिग बॉस में फैमिली वीक चल रहा है. अमाल मलिक और उनके भाई अरमान मलिक का भावुक रीयूनियन दर्शकों को भावुक कर गया. अरमान ने गाते हुए घर में एंट्री ली और अमाल को गले लगाकर उन्हें भावुक कर दिया. भाइयों का बॉन्ड दिल को छू लेने वाला है.

Advertisement
भाई को देख रोने लगे अमाल मलिक (Photo: Instagram @amaal_mallik) भाई को देख रोने लगे अमाल मलिक (Photo: Instagram @amaal_mallik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

बिग बॉस 19 में चल रहे फैमिली वीक ने सबके इमोशंस को हाई कर दिया है. कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अशनूर कौर के घरवालों की झलक फैंस ने देख ली. अब शो में अमाल मलिक की फैमिली नजर आने वाली है. अमाल के भाई और म्यूजिक सेंसेशन अरमान मलिक ने घर में एंट्री ली है. करीबन 3 महीने बाद अपने भाई से मिलकर अमाल इमोशनल हो जाते हैं.

Advertisement

इमोशनल हुए अमाल मलिक

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें उनका ब्रदरहुड देखने को मिलता है. भाइयों का इमोशनल बॉन्ड देख घरवालों की ही नहीं बल्कि फैंस की भी आंखें नम हो गई हैं. अरमान ने गाते हुए बीबी हाउस में एंट्री ली. इस दौरान अमाल पूल किनारे लेटे हुए थे. अरमान अपने भाई के पास जाते हैं उन्हें गले से लगाते हैं. भाई के माथे पर KISS करते हैं और आंसू पोछते हैं. अमाल और अरमान बाद में एक दूसरे को Hug कर रोते हैं. उनके पास बैठीं फरहाना भट्ट ये मोमेंट देखकर इमोशनल हो जाती हैं. 

अमाल-अरमान का शानदार बॉन्ड

अमाल और अरमान के रीयूनियन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. पहले खबरें थीं कि शो में अमाल के पिता डब्बू मलिक एंट्री लेंगे. लेकिन उनकी जगह अरमान ने घर में आकर अपने भाई को सरप्राइज किया है. अमाल और अरमान का बॉन्ड लोगों को काफी पसंद है. दोनों भाई म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. अमाल शो में कई दफा अपनी फैमिली का जिक्र कर चुके हैं.

Advertisement

डिप्रेशन से जूझ रहे थे अमाल

अमाल ने उस वक्त कंट्रोवर्सी क्रिएट की थी जब अचानक से सोशल मीडिया पर उन्होंने परिवार से अलग होने का फैसला किया था. तब वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. सिंगर ने भाई अरमान से दूर होने की वजह अपने पेरेंट्स को बताया था. क्योंकि वो अरमान की सक्सेस की बढ़ाई करते हुए उन्हें ताने मारते थे. इन सभी बातों से तंग आकर अमाल ने फ्रस्टेशन में फैमिली से नाता तोड़ने वाला पोस्ट किया था. हालांकि अब वो क्लियर कर चुके हैं कि उनकी परिवार और अपने भाई से कोई अनबन नहीं है. 

गेम की बात करें तो अमाल बिग बॉस में छाए हुए हैं. उनकी शो में जर्नी रोलर कोस्टर राइड की तरह रही है. शो में गालियां देने पर उन्हें कई बार टोका गया है. देखना होगा इतना दमखम दिखाने के बाद क्या जनता अमाल को शो का विनर बनाती है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement