गुड न्यूज! शादी के बंधन में बंधेंगे Aly Goni-Jasmin Bhasin! एक्टर बोले- 'बात पक्की हो गई'

अली गोनी और जैस्मिन भसीन अब तक कई रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं. बिग बॉस 15 में जब अली वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टन्ट बन कर आये, तभी से कहा जा रहा था कि वो और जैस्मिन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
जैस्मिन भसीन, अली गोनी जैस्मिन भसीन, अली गोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • हमसफर बनेंगे जैस्मिन-अली
  • अली ने शेयर की गुड न्यूज

टीवी के पॉपुलर स्टार्स अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. अली और जैस्मिन जल्द ही ऑफिशियली एक-दूजे के होने वाले हैं. ये खुशखबरी हमने आपको कहीं से पढ़ कर शेयर नहीं की है, बल्कि इस बारे में आपके फेवरेट अली गोनी ने खुद बताया है. चलिये जानते हैं कि अली ने शादी को लेकर क्या कहा.  

Advertisement

पक्की हो गई अली-जैस्मिन की बात 
अली गोनी और जैस्मिन भसीन अब तक कई रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं. बिग बॉस 15 में जब अली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन कर आये, तभी से कहा जा रहा था कि वो और जैस्मिन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर शो में रहकर जैस्मिन और अली ने हमेशा ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया. पर जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं. 

बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद अली और जैस्मिन कई म्यूजिक वीडियोज, शोज, इवेंट्स और विज्ञापनों में साथ देखे गये. अक्सर दोनों को साथ घूमते फिरते भी देखा गया. जिससे ये साफ जाहिर होने लगा कि कपल पूरी तरह से एक-दूसरे के प्यार में है. फैंस को भी इनकी जोड़ी बेहद पसंद आने लगी. आखिर फैंस की मुराद तब पूरी हुई, जब अली ने ऑफिशियली उनकी और जैस्मिन की शादी पर मुहर लगा दी है. 

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने किया धमाका, कमाए इतने करोड़

इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए अली गोनी कहते हैं कि 'फाइनली गाइज बात पक्की हो गई है. मैंने और जैस्मिन ने पेरेंट्स को बता दिया है. हम बहुत खुश हैं. बस इनविटेशन कार्ड बांटने बाकी हैं, लेकिन हम लोगों ने सोचा है कि हम दोनों डिजिटली ही सबको बता दें.'

Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, लंदन में रचाई रॉयल शादी, Inside Photos

इतनी बात के बीच में अली गोनी ने ये नहीं बताया कि वो और जैस्मिन शादी कब रहे हैं. पर इतना तय है कि अली और जैस्मिन की टीवी कपल से रियल लाइफ कपल बनने को पूरी तरह रेडी हैं. आप इनकी शादी को लेकर एक्साइ़टेड हैं ना?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement