क्या Bigg Boss 16 में होगी 'मीका की वोहटी' आकांक्षा पुरी की एंट्री? एक्ट्रेस ने बताया सच

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में इस साल भी सेलेब्स के नाम को लेकर बज बना हुआ है. इसी बीच मीका की वोहटी आकांक्षा पुरी का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि, आकांक्षा ने इस खबर को झूठा बताते हुए कहा कि वह इस साल शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं. इस समय आकांक्षा के पास प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह फोकस रखना चाहती हैं.

Advertisement
आकांक्षा पुरी आकांक्षा पुरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

हर साल जब भी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन की घोषणा होती है तो सेलेब्स के इस शो में आने को लेकर बज बनने लगता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. पिछले दो सालों से आकांक्षा पुरी का नाम इस लिस्ट में शुमार हो रहा है. इस बार भी हुआ. ऐसे में जब एक इंटरव्यू में आकांक्षा पुरी से इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने अकदम जवाब देते हुए कहा कि नहीं, मैं इस साल भी इस शो में नहीं आ रही हूं. 

Advertisement

आकांक्षा नहीं होगीं रियलिटी शो का हिस्सा
आकांक्षा पुरी तबसे सुर्खियों में आने लगीं, जब मीका सिंह ने इन्हें अपनी वोहटी के रूप में चुना. दोनों की कई सालों से दोस्ती रही. हालांकि, कभी दोनों ने एक-दूसरे को उस तरह से देखा नहीं. इस साल 'बिग बॉस 16' में आने को लेकर आकांक्षा पुरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, "इस साल मैं शो नहीं कर रही हूं. मुझे तो मेकर्स की कॉल तक नहीं आई है. पिछले सीजन, कॉल आई थी, लेकिन मैं अपने और प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थी. ऐसे में मुझे वह ऑफर ठुकराना पड़ा था."

हर साल क्यों आकांक्षा पुरी के नाम की चर्चा होती है? इस सवाल पर आकांक्षा पुरी ने कहा कि जब मैं पहली बार बिग बॉस के शो में गई थी तो बतौर गेस्ट गई थी. पारस उस सीजन में थे. उसके अगले सीजन में मुझे मेकर्स ने बतौर चैलेंजर बुलाया था. हर साल लोग सोचते हैं कि मैं शो का हिस्सा बनूंगी. मैं शो में बतौर गेस्ट गई थी. इस दौरान की मैंने कई फओटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तो मेरे फैन्स ने मुझे वहां देखा और उन्हें अच्छा लगा. वह चाहते हैं कि मैं बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनूं. इसलिए शायद यह बज बन रहा होगा कि मैं शो करने वाली हूं. 

Advertisement

आगे भविष्य में क्या आकांक्षा पुरी शो का हिस्सा होंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए आकांक्षा पुरी ने कहा कि आगे भविष्य में अगर मेरे पास समय हुआ और हाथ में कोई प्रोजेक्ट नहीं हुआ तो मैं इसका हिस्सा जरूर बनना पसंद करूंगी. जब हम डेली सोप कर रहे होते हैं तो रियलिटी शो उस दौरान करना मुश्किल होता है. लेकिन अब क्योंकि मैं अपना एक रियलिटी शो कर चुकी हूं. मैं मीका की वोहटी में दिखी थी तो मुझे एक्स्पीरियंस हो गया है कि किस तरह रियलिटी शोज चलते हैं और उनमें परफॉर्म किया जाता है. भविष्य में अगर मेरे पास बिग बॉस आता है तो मैं उसे जरूर करना पसंद करूंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement