एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर एक्शन, ULLU ऐप ने हटाए सारे एपिसोड, NCW ने भेजा समन

एजाज खान के कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो हाउस अरेस्ट पर विवाद गरमाया हुआ है. शो के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. उल्लू ऐप प्लेटफॉर्म से हाउस अरेस्ट शो के सभी एपिसोड्स को हटा दिया गया है. दूसरी तरफ, नेशनल कमिशन फॉर वुमन (NCW) ने उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान को समन भेजा है.

Advertisement
एजाज खान एजाज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बिग बॉस फेम एजाज खान के कंट्रोवर्सियल शो हाउस अरेस्ट के अश्लील कंटेंट पर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर हंगामा तब शुरू हुआ जब शो के कुछ वल्गर क्लिप्स वायरल हुए. वीडियोज में फीमेल कंटेस्टेंट्स अपने कपड़े उतारती दिखीं. एक वीडियो में कंटेस्टेंट्स को इंटीमेट पोज करने को कहा गया. शो के ये वल्गर क्लिप देख इसे बैन करने की मांग उठी. 

Advertisement

उल्लू ऐप ने हटाए सभी एपिसोड
अब शो के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. उल्लू ऐप प्लेटफॉर्म से हाउस अरेस्ट शो के सभी एपिसोड्स को हटा दिया गया है. शो के बोल्ड और विवादित कंटेंट की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसे अपनी ऑफिशियल साइट से हटा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐजाज खान के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है. कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शो की आलोचना की है. इस पूरे मामले पर अभी तक एजाज खान और मेकर्स का रिएक्शन नहीं आया है.

NCW ने भेजा समन
दूसरी तरफ, नेशनल कमिशन फॉर वुमन (NCW) ने उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान को समन भेजा है. दोनों को 9 मई तक कमिशन के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है. उल्लू ऐप पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है. समन के मुताबिक, 29 अप्रैल 2025 को शो की एक शॉर्ट क्लिप वायरल हुई. जिसमें एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट्स को कैमरा के सामने प्राइवेट इंटीमेट पोज करने को कहते दिखे. कंटेस्टेंट्स के अनकंफर्टेबल होने और टास्क ना करने की बात को इग्नोर किया गया. 

Advertisement

आयोग का कहना है ऐसा कंटेंट न केवल महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि एंटरटेनमेंट के नाम पर यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देता है. ऐसा कंटेंट महिलाओं के शोषण को सामान्य बनाता है. आयोग ने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो ये भारतीय न्याय संहिता, 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा. आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कड़े शब्दों में कहा, कोई भी ऐसा मीडिया कंटेंट जो महिलाओं के खिलाफ होगा, उनकी सहमति को अनदेखा करेगा या अश्लीलता फैलाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हाउस अरेस्ट शो के कंटेस्टेंट्स कौन?
'हाउस अरेस्ट' शो को बिग बॉस और लॉकअप शो की तर्ज पर डिजाइन किया गया था. बताया गया कि ये एक बोल्ड और अनसेंसर्ड रियलिटी शो है. शो में गहना वशिष्ट, नेहल वडोदिया और अभा पॉल जैसी बोल्ड एक्ट्रेसेस के अलावा हुमेरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, ऋतु राय, अयूषी भौमिक, सिमरन कौर, जोनिटा डिक्रूज और नैना छाबड़ा हिस्सा बने. मेल कंटेस्टेंट्स में राहुल भोज, संकल्प सोनी और अक्षय उपाध्याय जैसे न्यूकमर्स ने शोबिज में एंट्री पाई थी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement