प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ गया वजन, कैसे खुद को बैलेंस करें? अदिति मलिक ने बताया

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदिति मलिक ने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ने वाले वजन को लेकर खुलकर बात की है. इसके अलावा अदिति मलिक ने 'मदरहुड डायरीज' नाम से एक सीरीज चलाई है, जिसमें वह अपने एक्सपीरियंस शेयर करने के साथ उन महिलाओं को प्रेरणा देंगी जो हाल ही में मां बनी हैं. इन्होंने तीसरा चैप्टर 'वजन बढ़ने की समस्या' पर अपनी राय रखी है.

Advertisement
अदिति मलिक अदिति मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक आजकल मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. इन्होंने कुछ समय पहले ही बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम एकबीर रखा है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदिति मलिक ने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ने वाले वजन को लेकर खुलकर बात की है. इसके अलावा अदिति मलिक ने 'मदरहुड डायरीज' नाम से एक सीरीज चलाई है, जिसमें वह अपने एक्सपीरियंस शेयर करने के साथ उन महिलाओं को प्रेरणा देंगी जो हाल ही में मां बनी हैं. इन्होंने तीसरा चैप्टर 'वजन बढ़ने की समस्या' पर अपनी राय रखी है. 

Advertisement

अदिति ने लिखी यह पोस्ट
अदिति मलिक ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रेग्नेंसी के बाद जो वजन बढ़ता है उसमें कुछ समय के लिए संतुष्ट रहना बेहतर है. अदिति ने लिखा, "मदरहुड डायरीज, चैप्टर 3: वजन बढ़ना और वजन बढ़ने के साथ प्रेग्नेंसी, ये दोनों ही चीजें एक साथ चलती हैं. मैं जानती हूं कि प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने ज्यादा वजन तो नहीं बढ़ाया है, लेकिन इसके बाद हां जरूर बढ़ा लिया है. और क्या मैं इसकी टेंशन ले रही हूं?"

अदिति ने आगे लिखा कि बहुत जरूरी होता है प्रग्नेंसी के बाद महिला को अपने अंदर आए बदलावों पर ध्यान देना. सच कहूं तो कई बार ऐसा वक्त भी आया है, जब मैंने वजन कम करने का सोचा है, लेकिन जैसी ही मैं एकबीर का चेहरा देखती हूं तो सोचती हूं कि जब मेरी बॉडी ने एक इस खूबसूरत सी नन्ही जान को जन्म दिया है तो मैं जितना सोच रही हूं, उससे ज्यादा करने के काबिल हूं. महिला होना और एक नन्ही जान को जन्म देना, अपना आप में एक खूबसूरत क्रिया है. इस दौरान हमारे शरीर के हॉर्मोन्स में बदलाव आता है, बेबी को नर्स करने के साथ फीड करना, वह भी वजन के बढ़ने के दौरान, थोड़ा अजीब महसूस होता है. खासकर सी-सेक्शन के दौरान, जब आपको कहा जाता है कि पूरा एक महीने आपको सिर्फ आराम करना है. वह एक्स्ट्रा पैंपरिंग, नींद पूरी न होना और वह सारे बदलाव जो आपकी बॉडी में आ रहे होते हैं, मदरहुड के समय आप देखते हैं.

Advertisement

न्यू मॉम अदिति मलिक ने लगाई कोरोना वैक्सीन, मां बनीं महिलाओं से की खास अपील

अदिति लिखती हैं कि हर चीज को एक-एक करके पूरा करें. अपने बेबी की हेल्थ के साथ खुद की देखभाल करें. हमारी इंडस्ट्री में कई महिलाएं हमारे लिए उदाहरण सेट कर चुकी हैं जो मदरहुड पीरियड में खुद को फिट रखती हैं. शेप में आई हैं. लेकिन हर चीज के लिए वक्त निकालना पड़ता है. अभी वक्त है खुद को पैंपर करने का और अपनी बॉडी को वह सभी कुछ देने का जो आपके बेबी को आपसे मिलता है. अच्छा और हेल्दी खाएं और खुद के साथ ज्यादा सख्त न हों. इससे पहले अदिति ने अपने दो चैप्टर्स में ब्रेकस्टफीडिंग और सी-सेक्शन के बारे में बात की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement