बिग बॉस ओटीटी: कैमरों का डर छोड़ सलमान के शो का हिस्सा बनीं आलिया सिद्दीकी, लेकिन बेटी को क्यों लगा बुरा?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी बिग बॉस ओटीटी के घर में आ चुकी हैं. काफी कम समय में ही आलिया बिग बॉस के घर में अपनी खास जगह बना ली है. आलिया ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी बेटी इस फैसले से बिलकुल भी खुश नहीं थी.

Advertisement
आलिया सिद्दीकी आलिया सिद्दीकी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

बिग बॉस के घर में आलिया सिद्दीकी ने अपनी पहचान पुख्ता कर ली है. अन्नपूर्णा के रूप में कंटेस्टेंट्स के बीच फेमस हो चुकीं आलिया की गेम प्लानिंग भले अभी समझ नहीं आ रही हो, लेकिन आलिया एक स्ट्रॉन्ग कंटेंटर के रूप में उभरती जरूर दिख रही हैं. बिग बॉस हाउस में एंट्री से पहले आलिया ने हमसे ढेर सारी बातचीत की थी. पेश है एक अंश..

Advertisement

मेरी बेटी नहीं चाहती कि मैं घर जाऊं 
बिग बॉस के ऑफर से बच्चों का क्या रिएक्शन था. इसके जवाब में आलिया कहती हैं, 'जब बिग बॉस का ऑफर आया था, तो मुझे थोड़ा अटपटा सा लगा था. मैं समझ नहीं पा रही थी कि मुझे क्यों बुलाया जा रहा है. हालांकि दिलचस्पी भी जगी. मैंने सबसे पहले इसके बारे में बेटी से बातचीत की. वो खुश भी हुई और उसे थोड़ा सा बुरा भी लगा. दरअसल मेरी बेटी ने यह शो देखा है, उसे पता है कि घर का माहौल किस तरह का होता है. उसे इस बात का डर है कि कहीं कंटेस्टेंट मेरी मम्मी से न लड़ने लगे. वो नहीं चाहती थी कि मैं घर जाऊं. हालांकि बाद में सबसे ज्यादा एक्साइटेड भी वही है. मैंने दोनों बच्चों को उनकी मौसी के पास छोड़ा है.' 

Advertisement

सिंगल मदर हूं, अब किसी चीज से डर नहीं लगता 

आलिया हमेशा से स्पॉटलाइट से दूर रही हैं. ऐसे में क्या उन्हें घर के अंदर कैमरे का डर नहीं सताएगा? इसके जवाब में आलिया कहती हैं, 'मैं जानती हूं कि मेरी पहचान किसी और के नाम से जुड़ी हुई है. नवाज भले कैमरा फ्रेंडली हों लेकिन मैंने कभी कैमरा फेस नहीं किया है. मुझे इस बात का पूरा अंदाजा है कि शो के दौरान चारो तरफ से कैमरे से घिरी होऊंगी, लेकिन इसे लेकर थोड़ा सा भी डर नहीं है. मैंने खुद ये रास्ता चुना है, तो मैंने कुछ सोच समझकर ही किया होगा. मैं अब सिंगल मदर हूं, जिंदगी में वैसे भी इतने सारे प्रॉब्लम झेल लिए हैं, अब एक कैमरे से क्यों डरने लगूं. मैं तो मानती हूं कि जिनके अंदर झूठ होता है, उन्हें कैमरे से फर्क पड़ना चाहिए. जिनके दिमाग में चौबीसों घटें पॉलिटिक्स चल रही हो. मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं है. बल्कि मैं तो खुश हूं कि लोगों को मेरी असलियत का पता चलेगा. मेरी प्रति कईयों की जो गलत धारणाएं हैं, वो टूटेंगी. 

बिग बॉस के घर में सभी पॉपुलर नाम होंगे. ऐसे में उनके बीच अपनी जगह बनाने की क्या तैयारी है? इसका जवाब देते हुए आलिया कहती हैं, 'सच में मैंने कुछ सोचा ही नहीं है. मैं सोच कर जाऊंगी, तो सबकुछ गड़बड़ हो जाएगा. मैं जैसी हूं, वैसे ही जाने वाली हूं.'

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement