TV की दुनिया में आने जा रहे हैं 1 नहीं 8 शोज, मनोरंजन होगा भरपूर, TRP की होगी जंग

टीवी की दुनिया में हमेशा कुछ नया और रोमांचक देखने को मिलता है. कभी टीआरपी कम होने की वजह से पुराने शो को बंद कर दिया जाता है. इसी कड़ी में कई नए टीवी शो जल्द ही ऑन एयर होने वाले हैं. जिसमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' से लेकर 'कौन बनेगा करोड़पति' तक शामिल है. 

Advertisement
NEW TV SHOW LIST (PHOTO: Starplus/Sonytv/ JIo Hotstar) NEW TV SHOW LIST (PHOTO: Starplus/Sonytv/ JIo Hotstar)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

टीवी की दुनिया में हमेशा कुछ नया और रोमांचक देखने को मिलता है. कभी टीआरपी कम होने की वजह से पुराने शो को बंद कर दिया जाता है तो वहीं उनकी जगह दूसरे नए शो लाकर ऑडियंस को एंटरटेन किया जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. कई नए टीवी शो जुलाई और अगस्त माह में ऑन एयर होने वाले हैं. जिसमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' से लेकर 'कौन बनेगा करोड़पति' तक शामिल है. 

Advertisement

1. गंगा माई की बेटियां 
जीटीवी पर जल्द ही गंगा माई की बेटियां नाम का शो आने वाला है. जानकारी के मुताबिक इस शो को रवि दुबे और सरगुन मेहता प्रोड्यूस करेंगे. इस शो की कहानी एक मां पर होगी, जो अपनी बेटियों को अपने दम पर पालती हैं. शो का प्रोमो आ गया है. जल्द ही इसकी तारीख भी सामने आएगी.

2. इत्ती सी खुशी
सोनी सब पर जल्द ही पारिवारिक ड्रामा शो शुरू होने वाला है. इस शो का नाम इत्ती सी खुशी है. जिसमें लीड रोल में टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान नजर आएगी. माना जा रहा है कि अगस्त तक ये शो ऑन एयर हो जाएगा. फैंस अब बेसब्री से शो की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.

3. छोरियां चली गांव
वहीं जीटीवी पर जल्द ही रियलिटो शो की एंट्री होने वाली है. जिसका नाम  'छोरियां चली गांव' है. इस शो में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस को गांव में जाकर जिंदगी जीनी पड़ेगी.  इस शो का प्रोमो का आ गया है. जिसे रणविजय सिंह होस्ट करेंगे. हालांकि इस शो की डेट अभी सामने नहीं आई है.

Advertisement

4. मन पसंद की शादी 
कलर्स टीवी पर 'मन पसंद की शादी' नाम से एक शो की एंट्री होने वाली है. इसका प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. जिसके प्रोमो में अरेंज मैरिज और लव मैरिज के बीच का रास्ता यानी 'मन पसंद की शादी' दिखाया गया था. इसकी रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस हो जाएगी.

5. 'पति पत्नी और पंगा' 
इसके अलावा कलर्स पर ही  'पति पत्नी और पंगा' नाम से रियलिटी शो भी आएगा. ये शो लाफ्टर शेफ 2 के खत्म  होने के बाद दिखाया जाएगा.  इस शो में टीवी दुनिया की कई फेमस जोड़ियां देखने को मिलेगी. ये शो 2 अगस्त से वीकेंड पर रात 9.30 बजे से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा.

6. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
वहीं स्टार प्लस के मच अवेटेड शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का सभी को बेसब्री से इंतजार है. शो में स्मृति ईरानी एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी.  ये शो 29 जुलाई 2025 से रात 10.30 बजे से शुरू होगा.

7. कौन बनेगा करोड़पति
ऑडियंस का फेवरेट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर आने वाला है. फिर एक बार अमिताभ बच्चन प्रतियोगियों से सवाल-जवाब करते नजर आएंगे. ये शो 11 अगस्त से सोनी टीवी पर आएगा.

Advertisement

8. 'द सोसायटी' 
मुनव्वर फारूकी रिएलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'द सोसायटी' है. हाल ही में इस शो का टीजर भी जारी हुआ था, अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. हालांकि ये शो जियो हॉटस्टार पर आएगा. इसकी शुरुआत 21 जुलाई से होने वाली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement