Advertisement

टीवी

ससुर के निधन से टूटा एक्टर, बेटे को गले लगाकर रोया, सदमे में पत्नी

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • 1/8

नए साल के मौके पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 1 जनवरी को एक्टर के ससुर राकेश चंद्रा स्वामी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. मौत की वजह स्ट्रोक बताई जा रही है. 

PHOTO: SCREENGRAB 

 

  • 2/8

अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर हुआ, जिसमें करीबी परिवारवाले शामिल हुए. अर्जुन दुबई में परिवार संग न्यू ईयर वेकेशन पर थे, लेकिन ससुर के आईसीयू में भर्ती होते ही मुंबई लौट आए. 
 

PHOTO: INSTAGRAM@ Screengrab 

  • 3/8

डॉक्टरों की सारी कोशिशों के बावजूद वो बच ना सके, जिससे परिवार सदमे में है. अर्जुन बिजलानी अपने ससुर राकेश चंद्रा स्वामी के अंतिम संस्कार में भावुक नजर आए. 

PHOTO: YOGEN SHAH 

Advertisement
  • 4/8

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में अर्जुन अपने छोटे बेटे को कसकर गले लगाकर रोते दिखे. वो खुद को संभालते हुए बेटे को सांत्वना दे रहे थे. अर्जुन ने ससुर का पार्थिव शरीर कंधों पर उठाया.

PHOTO: YOGEN SHAH 

  • 5/8

पिता के निधन से अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी टूट गई हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो अपने पिता के पार्थिव शरीर को लेकर जा रही एंबुलेंस की ओर नंगे पैर दौड़ते हुई दिखीं.

PHOTO: YOGEN SHAH 

  • 6/8

नेहा बेहद परेशान और बेकाबू होकर रोती हुई एंबुलेंस के पीछे-पीछे जाती हुई नजर आ रही हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर संवेदनाएं भेजीं और परिवार को ताकत देने की दुआएं मांगीं. 

PHOTO: YOGEN SHAH 

Advertisement
  • 7/8

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन के ससुर एकदम फिट थे, डिनर करने वाले थे कि अचानक स्ट्रोक आ गया. इसके बाद उन्हें बेलव्यू हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां वो वेंटिलेटर पर थे. नेहा और अर्जुन दुबई जाने से पहले उनसे मिले थे, ये अचानक सदमा है. सब स्तब्ध हैं. 
 

PHOTO: YOGEN SHAH 

  • 8/8

अब तक अर्जुन बिजलानी की फैमिली की तरफ से राकेश चंद्रा स्वामी के निधन पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

PHOTO: YOGEN SHAH 

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement