बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा कई फैंस के लिए प्रेरणा हैं. उनकी जिंदगी, उनका काम और उनका फिटनेस के लिए दीवाना होना बहुत से फैंस को सीख देता आया है. बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस काम ना करने के बावजूद मलाइका की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. रोज जिम और योग क्लासेज जाने वाली मलाइका अपनी फिटनेस और ताकतवर पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है.
ऐसी होती हैं सबसे खुश महिलाएं
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मलाइका अरोड़ा ने एक बहुत खूबसूरत पोस्ट लिख फैंस को बधाइयां दी हैं. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि कौन सी औरतें सबसे खुश होती हैं. उन्होंने लिखा, 'आज सबसे खुशी महिलाएं वो नहीं हैं जो शादीशुदा हैं. ना ही वो जो सिंगल हैं. वो भी यही हैं जिनका करियर बहुत अच्छा चल रहा है और अच्छी कमाई कर रही हैं. बल्कि सबसे खुश महिलाएं वो हैं जो अपने आप से पूरी तरह और सच्चा प्यार करती हैं. महिलाएं जो अपने अतीत को पीछे छोड़ अपने आप पर काम करती हैं और अपने आप को तवज्जो देती हैं.'
मलाइका ने आगे लिखा, 'महिलाएं जिन्होंने अपने आप को पीड़ित बताना बंद कर दिया है. जो अपने लिए रोना छोड़ चुकी हैं. जो गुस्से, आंसू और कड़वाहट से आगे निकल गई हैं. जो ये जान गई हैं कि खुशी आपकी अपनी मर्जी और जिम्मेदार होती है. जो अपने आज के लिए जानी जाना चाहती हैं, ना कि अपने अतीत के लिए.'
आगे उन्होंने कहा, 'वो खुश हैं क्योंकि उन्हें दूसरों की मान्यता नहीं चाहिए. वो खुश हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए दूसरे को खराब दिखाना जरूरी नहीं है. वो खुश हैं क्योंकि उन्होंने एक रानी की तरह रहना चुना.... आज और आने वाले हर दिन के लिए महिला दिवस की बधाइयां....'
किसके साथ हॉलीडे पर जाना चाहती हैं आलिया भट्ट? दिया हिंट
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर तापसी संग बॉलीवुड स्टार्स ने शेयर किए मैसेज
मलाइका के इस पोस्ट की तारीफ उनके इंडस्ट्री के दोस्तों संग फैंस खूब कर रहे हैं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक हैं. वे एक सेलिब्रिटी होने के साथ एक मां भी हैं और होने परिवार को समय देने में विश्वास रखती हैं. इसके अलावा उन्होंने फैशन शोज में भी देखा जाता है.
मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो इंडिआज बेस्ट डांसर में कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस और गीता कपूर संग नजर आ रही हैं. वे इस शो की जज हैं और इस रोल को निभाकर बाहत खुश भी हैं.
aajtak.in