श्रद्धा-टाइगर स्टारर 'बागी' ने बॉक्स ऑफिस पर किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार

शब्बीर खान निर्देशित फिल्म 'बागी' ने पहले दिन ही अपनी झोली में 11.87 करोड़ रुपये बटोरे थे. फिल्म ने पांच दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
फिल्म 'बागी' फिल्म 'बागी'

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन भारत में पचास करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'फिल्म की कमाई शुक्रवार 11.94 करोड़, शनिवार 11.13 करोड़, रविवार 15.51 करोड़, सोमवार 6.72 करोड़, मंगलवार 5.77 करोड़, कुल- 51.07 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई कर हीरोपंती का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Advertisement

तरण आदर्श ने यह भी लिखा कि एक हफ्ते पर यह फिल्म बेहतरीन कमाई कर 60 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.

श्रद्धा कपूर कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी कमाई हर बार और ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. 'बागी' 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी. श्रद्धा की पिछली दो फिल्मों 'एक विलेन' और 'एबीसीडी 2' ने भी अच्छी कमाई की थी. श्रद्धा इससे रोमांचित हैं. उनका कहना है कि फिल्म की कमाई दर्शकों के बेशुमार प्यार एवं समर्थन का प्रतीक है.

श्रद्धा ने कहा 'मैं इस समय कैसा महसूस कर रही हूं, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह बहुत ही रोमांचक और अलौकिक है. मेरे लिए बॉक्स कमाई ही दर्शकों की बेशुमार मोहब्बत एवं समर्थन का एकमात्र प्रतीक है. अच्छी कमाई हर बार और ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement