बागी 3 के निर्देशक नहीं समझ पाए थप्पड़ का कॉन्सेप्ट, तापसी ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को दर्शकों का अच्छा प्यार मिला है. मगर बागी 3 के निर्देशक अहमद खान को फिल्म का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आया है.

Advertisement
अनुभव सिन्हा संग तापसी पन्नू अनुभव सिन्हा संग तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

बॉलीवुड डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म बागी 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. मगर अहमद को तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का लॉजिक समझ नहीं आया है. अहमद ने तापसी पन्नू की इस फिल्म के कॉन्सेप्ट को स्ट्रेंज कहा है. इसपर एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया भी आ गई है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म निर्देशक अहमद खान के मुताबिक उन्हें ये बात समझ में नहीं आई कि अगर आपका पति आपको एक थप्पड़ मारता है तो आप उसे हमेशा के लिए छोड़ क्यों देंगी. आप पलट कर उसे दो थप्पड़ मार सकती हैं. अगर मैं अपनी वाइफ को थप्पड़ मारता हूं, वो मुझे वापस थप्पड़ मार कर मामले को रफा-दफा कर सकती है. अगर मैं उसे बोलूं कि मैं तुम्हारे साथ अब नहीं रह सकता तो वो भी मेरे साथ ऐसा ही कर सकती है. पर क्या एक थप्पड़ ये निर्धारित करेगा कि एक कपल को साथ रहना है कि नहीं. पर अंत में सभी का अपना सोचने-समझने का नजरिया है.

Advertisement

शख्स ने तापसी को कहा लेडी आयुष्मान, एक्ट्रेस का ऐसा था रिएक्शन

Filmfare 2020: बेस्ट एक्टर बने रणवीर-आलिया, 13 अवॉर्ड जीतकर गली बॉय ने रचा इतिहास

तापसी पन्नू ने इसका जवाब देते हुए कहा- वे इस लिहाज से फिल्म बनाते हैं कि उनके नजरिए ये क्या सही है वैसा ही हम भी करते हैं. अंत में ये ऑडियंस ही हैं जिसका फैसला मैटर करता है. हमने हमेशा से ऐसा देखा है कि एक रिलेशनशिप में प्यार और सम्मान होता है. मगर कई सारी रिलेशनशिप ऐसी भी हो सकती हैं जिसकी बात अहमद कर रहे हैं. वे वैसी फिल्में बनाना जारी रखें जैसी फिल्में बनाने में वे सहज महसूस करते हैं. हम वैसी फिल्में बनाएंगे जैसी फिल्में बनाने में हम कंफर्टेबल हैं.

थप्पड़ से पहले मुल्क में सराहा गया था दोनों का काम

Advertisement

थप्पड़ की बात करें तो इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. थप्पड़ को अच्छे रिव्यूज मिले हैं और दर्शकों का रिएक्शन भी फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव है. अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू की जोड़ी ने दूसरी बार कमाल का काम किया है. इससे पहले साल 2018 में दोनों की मुल्क फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement