दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत सिंह राजपूत, पीछे छोड़ गए ये अधूरी फिल्में

सुशांत सिंह राजपूत तो इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन उनकी कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो अधूरी रह गईं. एक्टर उन फिल्मों को पूरा नहीं कर पाए हैं. जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में-

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया है. एक्टर ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. एक्टर का जाना बॉलीवुड के लिए बड़ा नुकसान है. सुशांत ने कम समय में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. एक्टर ने कई दमदार किरदार निभा सभी को इंप्रेस किया था. लेकिन अब उनके चले जाने के बाद बड़े पर्दे पर उनकी एक्टिंग का वो जादू नहीं देखने को मिलेगा.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत तो इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन उनकी कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो अधूरी रह गई हैं. एक्टर उन फिल्मों को पूरा नहीं कर पाए हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में-

राइफलमैन

सुशांत सिंह राजपूत फिल्म राइफलमैन में काम करने वाले थे. उन्होंने पिछले साल 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ऐलान किया था. ये फिल्म 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह का किरदार निभाने वाले थे.

इमरजेंस

सुशांत सिंह राजपूत, आनंद गांधी की फिल्म इमरजेंस में भी नजर आने वाले थे. एक्टर को फिल्म के लिए साइन कर लिया गया था. वैसे सुशांत से पहले इस फिल्म में इरफान खान को कास्ट किया गया था. लेकिन बाद में जब इरफान का निधन हो गया, तब ये फिल्म सुशांत की झोली में आई थी. लेकिन अब जब सुशांत भी हमारे बीच नही हैं, ऐसे में फिल्म पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म भी एक महामारी के ऊपर ही बनाई जा रही है.

Advertisement

12 एपिसोड सीरीज

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हमेशा कुछ नया ट्राई करने की कोशिश में रहते थे. एक्टर ने हमेशा लीक से हटकर काम किया था. ऐसे में एक्टर ने साल 2018 में इनसेइ वेंचर्स के साथ हाथ मिलाया था. वो इनसेइ वेंचर्स के फाउंडर के साथ मिलकर 12 एपिसोड की एक स्पेशल सीरीज बनाने जा रहे थे. सुशांत इस सीरीज में एपीजे अब्दुल कलाम से लेकर चाणक्य तक कई रोल निभाने वाले थे.

पानी

खबरें ऐसी भी आई थीं कि शेखर कपूर अपनी फिल्म पानी के लिए सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट कर रहे थे. फिल्म को लेकर काफी काम किया जा चुका था. सुशांत का नाम भी फाइनल माना जा रहा था. लेकिन अंत में कुछ कारणों की वजह से यशराज फिल्म्स ने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया और ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई.

मुंबई में होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार, पटना से पहुंचा परिवार

थ्रोबैक: फैन करना चाहता था बाढ़ प्रभावित केरल की मदद, सुशांत ने किए 1 करोड़ दान

दिल बेचारा

दिल बेचारा एक ऐसी फिल्म है जो बनकर तैयार भी है और बड़े पर्दे पर रिलीज भी होने वाली थी. लेकिन इस फिल्म की किस्मत पलटी कोरोना वायरस ने क्योंकि लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई. अब मुकेश छाबड़ा की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी नजर आने वाली हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement