थ्रोबैक: फैन करना चाहता था बाढ़ प्रभावित केरल की मदद, सुशांत ने किए 1 करोड़ दान

साल 2018 में केरल में भयंकर बाढ़ आई थी. कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी और राज्य की हालत बद से बदतर हो गई थी. उस समय एक फरिश्ते के रूप में सामने आए थे सुशांत सिंह राजपूत.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सन्न है. हर कोई बुरी तरह टूट गया है और एक्टर के जाने का शोक मना रहा है. बॉलीवुड ने उस एक्टर को खोया है जो सही मायनों में एक रियल हीरो था. साल 2018 में केरल में भयंकर बाढ़ आई थी. कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी और राज्य की हालत बद से बदतर हो गई थी.

Advertisement

जब फैन के लिए सुशांत ने किए 1 करोड़ दान

उस समय एक फरिश्ते के रूप में सामने आए थे सुशांत सिंह राजपूत. उस मुश्किल दौर में सुशांत सिंह राजपूत ने केरल रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपए दान किए थे. सुशांत सिंह राजपूत ने थे सोशल मीडिया पर बताया था कि वे किसी की तरफ से ये पैसे दान कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फैन ने पूछा था कि उनके पास पैसे नहीं है लेकिन वो कुछ दान करना चाहते थे. तब सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि वे उनकी तरफ से केरल रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये डालेंगे. एक्टर की इस पहल से फैंस काफी इंप्रेस हो गए थे. सभी ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की जमकर तारीफ की थी. एक्टर ने सोशल मीडिया पर उस फैन का शुक्रिया भी अदा किया था जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया था. सुशांत ने ट्वीट कर कहा था- जैसा की मैंने अपने दोस्त को वादा किया था, तुम जो करना चाहते थे वो कर दिया गया है. तु्म्हें खुद पर गर्व होना चाहिए.

Advertisement

केरल के सीएम ने जताया दुख

लेकिन अब सुशांत हमारे बीच नहीं हैं और उनके जाने का दुख दक्षिण भारत में भी देखने को मिल रहा है. केरल के सीएम पी विजयन ने एक्टर की मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने केरल में बाढ़ के दौरान सुशांत द्वारा की गई मदद को भी याद किया है.

साढ़े चार लाख रुपये महीना था किराया, जिस फ्लैट में रहते थे सुशांत सिंह राजपूत

नवंबर में होने वाली थी सुशांत सिंह राजपूत की शादी, परिवार ने किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत पछले कुछ समय से डिप्रेशन से लड़ रहे थे. पुलिस के मुताबिक एक्टर एक डॉक्टर को भी दिखा रहे थे. लेकिन अंत में वो ये जंग हार गए और उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement