छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेज एक के बाद एक बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं. मौनी रॉय, दीपिका कक्कड़, अंकिता लोखंडे और मृणाल ठाकुर के बाद अब बारी है शरद मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड पूजा बिष्ट की. पूजा एक्स स्पलिट्सविला कंटेस्टेंट रही हैं और उन्होंने सीरियल 'कलश' में भी काम किया है. यह उनकी पहली फिल्म होगी.
खबरों के मुताबिक, वो रजनीश दुग्गल के साथ हॉरर मूवी में नजर आएंगी. फिल्म को राजीव रूइया डायरेक्ट करेंगे. राजीव ने रजनीश और सोनारिका भदोरिया की फिल्म 'सांसे' भी डायरेक्ट की थी. रजनीश हॉरर फिल्म '1920' करने के बाद से ही टाइपकरास्ट होने लगे हैं. उन्हें हॉरर फिल्मों का चेहरा माना जाने लगा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुणाल रॉय कपूर भी फिल्म में नजर आएंगे. कुणाल की अंतिम फिल्म 'कालाकांडी' थी. कुणाल मुंबई के थिएटर का जाना-माना चेहरा हैं.
मौनी रॉय के बाद सिमर की भी बॉलीवुड में एंट्री, मिली ये बड़ी फिल्म
चर्चा है कि पूजा और शरद इस साल शादी कर सकते हैं. पिछले 2 साल से दोनों डेट कर रहे हैं. शरद इसके पहले एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को डेट करते थे, लेकिन 2015 में उनका ब्रेकअप हो गया था. उसके बाद दिव्यांका ने विवेक दहिया से शादी कर ली थी.
रजनीश अंतिम बार टीवी के बिग बजट शो 'आरंभ' में नजर आए थे. हालांकि यह शो फ्लॉप रहा था.
कुमकुम भाग्य की बुलबुल को ऐसे मिली रितिक की सुपर 30, शूटिंग हुई शुरू
छोटे पर्द की एक्ट्रेसेज की बात करें तो मोनी रॉय फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. वहीं अंकिता लोखंडे फिल्म 'मणिकर्णिका' में कंगना रनौत की बहन बनी हैं. दीपिक कक्कड़, जेपी दत्ता की 'पलटन' से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. 'कुमकुम भाग्य' की मृणाल ठाकुर फिल्म 'सुपर 30' में रितिक रोशन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी.
स्वाति पांडे