श्रीदेवी के निधन से इस एक्ट्रेस को लगा सदमा, हो गईं बीमार

श्रीदेवी के अचानक निधन से कई लोगों को शॉक लगा है. शनिवार रात जैसे ही उनके निधन की खबर आई पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके अचानक यूं चले जाने पर हैरानी जताई. श्रीदेवी को अपना आइकन मानने वालीं कंगना रनौत को इस खबर से इतना धक्का लगा कि वो बीमार हो गईं.

Advertisement
मणिकर्णिका में कंगना रनौत मणिकर्णिका में कंगना रनौत

स्वाति पांडे / आर जे आलोक

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

श्रीदेवी के अचानक निधन से कई लोगों को शॉक लगा है. शनिवार रात जैसे ही उनके निधन की खबर आई पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके अचानक यूं चले जाने पर हैरानी जताई. श्रीदेवी को अपना आइकन मानने वालीं कंगना रनौत को इस खबर से इतना धक्का लगा कि वो बीमार हो गईं.

Advertisement

कंगना फिलहाल बीकानेर में अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग कर रही हैं. उन्हें रविवार को भी शूट करना था, लेकिन श्रीदेवी के निधन से वो इतनी उदास हुईं कि उन्हें हल्का बुखार आ गया और उन्होंने अपनी शूटिंग से थोड़ी देर के लिए ब्रेक ले लिया. हालांकि एक प्रोफेशनल होने के नाते उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी की.

फिल्म के लिए 5 करोड़ तक लेती थीं फीस, जानें- कितना बड़ा साम्राज्य छोड़ गईं श्रीदेवी

पढ़ें, श्रीदेवी की मौत पर सिलेब्स ने कैसे रिएक्ट किया.

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जा सकेगा, इसके आसार काफी कम है. दुबई पुलिस के मुताबिक, श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसे भारतीय दूतावास को सौंपा जा चुका है. दुबई पुलिस ने अब इस मामले को सरकारी अभियोजन को सौंप दिया है जो आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगा.

Advertisement

दर्ज हो सकता है बोनी कपूर का बयान, श्रीदेवी का शव आज भी नहीं पहुंचेगा मुंबई!

इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात सामने नहीं आई है लेकिन गल्फ न्यूज के हवाले से एक खबर में कहा गया है कि होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई. उनके शरीर में अल्कोहल भी पाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement