आदित्य चोपड़ा निर्देशित वाणी कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म 'बेफिक्रे' शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉस मिल रहा है. रणवीर सिंह और वाणी कपूर की केमिस्ट्री दर्शकों को भा रही है. इस फिल्म ने अभी तक 39.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'बेफिक्रे की शुक्रवार की कमाई 10.36 करोड़, शनिवार 11.60 करोड़, रविवार 12.40 करोड़, सोमवार 5.20 करोड़, कुल 39.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.'
'बेफिक्रे' की लागत 55 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जबकि इसके प्रमोशन में 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस तरह कुल लागत 70 करोड़ रुपये ही है. फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर की कैमेट्री यंगस्टर्स को काफी पसंद आ रही है. पहली बार ये जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई है.
आपको बता दें कि यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है. फिल्म को भारत में सिर्फ 2100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.
दीपिका शर्मा