रणबीर-कटरीना की फ्रांस में छुट्टियां मनाने की प्‍लानिंग

अगर आप प्‍यार में हैं और पैसा आपके लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है तो क्‍यों ना हर दिन को छुट्टी का दिन बनाया जाए, जैसा इन दिनों रणबीर कपूर और कटरीना कैफ कर रहे हैं. दोनों को जब भी थोड़ा समय मिल रहा है वो छुट्टियों के लिए निकल पड़ रहे हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ रणबीर कपूर और कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

अगर आप प्‍यार में हैं और पैसा आपके लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है तो क्‍यों ना हर दिन को छुट्टी का दिन बनाया जाए, जैसा इन दिनों रणबीर कपूर और कटरीना कैफ कर रहे हैं. दोनों को जब भी थोड़ा समय मिल रहा है वो छुट्टियों के लिए निकल पड़ रहे हैं.

खबर है कि इस बार दोनों छुट्टियां मनाने फ्रांस जा रहे हैं. हाल ही में कटरीना ने लंदन में 'फैंटम' की शूटिंग खत्म की है. वहीं, रणबीर इम्तियाज अली की 'तमाशा' के लिए दीपिका पादुकोण के साथ कॉरसिका में शूटिंग कर रहे हैं. रणबीर जैसे ही शूटिंग खत्म करेंगे, दोनों सेंट-ट्रॉपेज के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisement

रणबीर और कटरीना की Uncensored फोटो

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले रणबीर और कटरीना दोनों छुट्टियां मनाने स्‍पेन गए हुए थे, जहां दोनों ने एक साथ बीच पर खूब मस्‍ती की थी. यही नहीं रणबीर ने कटरीना के बर्थडे के मौके पर उनके लिए गाना भी गाया था. दोनों की श्रीलंका में छुट्टियां मनाने की भी कुछ तस्‍वीरें सामने आईं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement