पहले स्‍पेन के बीच में रणबीर और कटरीना की मस्‍ती, अब श्रीलंका में दिखे साथ

इन दिनों हर किसी की जुबां पर बॉलीवुड के रॉकस्‍टार रणबीर कपूर और उनकी लेडी लव कटरीना कैफ के प्‍यार के किस्‍से हैं. अकसर ही ये दोनों एक-दूसरे के साथ वक्‍त बिताते हुए दिख जाते हैं. एक बार फिर ये हसीन जोड़ी श्रीलंका में साथ-साथ दिखाई दी है.

Advertisement
स्‍पेन में रणबीर और कटरीना स्‍पेन में रणबीर और कटरीना

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

इन दिनों हर किसी की जुबां पर बॉलीवुड के रॉकस्‍टार रणबीर कपूर और उनकी लेडी लव कटरीना कैफ के प्‍यार के किस्‍से हैं. अकसर ही ये दोनों एक-दूसरे के साथ वक्‍त बिताते हुए दिख जाते हैं. एक बार फिर ये हसीन जोड़ी श्रीलंका में साथ-साथ दिखाई दी है.

खबरों के मुताबिक, फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' की शूटिंग कर रहे रणबीर के साथ कटरीना भी मौजूद थीं.

Advertisement

तस्‍वीरों में देखें रणबीर-कटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी

इससे पहले रणबीर और कटरीना दोनों छुट्टियां मनाने स्‍पेन गए हुए थे, जहां दोनों ने एक साथ बीच पर खूब मस्‍ती की थी. यही नहीं रणबीर ने कटरीना के बर्थडे में उनके लिए गाना भी गाया था.

इन सबके अलावा रणबीर और कटरीना के परिवार ने लंदन में एक साथ लंच भी किया. अब तो हर कोई बस इन्‍हीं के प्‍यार के बारे में बातें कर रहा है.

हालांकि अभी तक रणबीर और कटरीना ने अपने स्‍टेटस की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जब तस्‍वीरें गवाह हों तो मुहर की किसको जरूरत है.

(फोटो सौजन्‍य: स्‍टारडस्‍ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement