साहो के बाद बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे प्रभास, ऐसा होगा रोल

बाहुबली फेम प्रभास ने खुलासा किया है कि वह साहो के बाद बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. जानें पूरी खबर...

Advertisement
प्रभास प्रभास

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

बाहुबली फेम प्रभास के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर तमाम अटकलें बी-टाउन गलियारों में छाई रहती हैं. नए साल के मौके पर एक्टर ने फैंस को एक नायाब तोहफा दिया है. उन्होंने खुलासा किया है कि वह साहो के बाद बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बॉलीवुड प्लान्स के बारे में खुलकर बातें की. प्रभास ने कहा कि वह साहो की रिलीज के बाद बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म से डेब्यू करेंगे.

Advertisement

प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले

बाहुबली एक्टर ने कहा, मैंने बहुत सारी हिंदी फिल्में देखी हैं. मैं हैदराबाद में रहता हूं, जहां पर 60% लोग हिंदी में बात करते हैं. मुझे बॉलीवुड से बहुत सारी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. मैं तीन साल पहले ही एक फिल्म को हां बोल चुका हूं. यह एक लव स्टोरी है जिसे मैं साहो के बाद करूंगा.

उन्होंने करन जौहर के बारे में बोलते हुए कहा, उनके साथ मेरे अच्छा एसोसिएशन रहा है. अगर मुझे कुछ चाहिए होगा, तो मैं उनसे कह सकता हूं. उन्होंने मेरी काफी मदद की है. मैं उनके घर में कई बॉलीवुड एक्टर्स से मिला हूं.

इस सिंगर ने करियर के शिखर पर छोड़ी थी प्लेबैक सिंगिंग, ये है वजह

साहो जैसी एक्शन फिल्म के बाद प्रभास को रोमांटिक हीरो के रोल में देखना काफी मजेदार होगा. इन दिनों वह लॉस एंजिलिस में साहो की शूटिंग में बिजी हैं. जल्द ही श्रद्धा कपूर उन्हें ज्वॉइन करेंगी. साहो के इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement