पापा को घर से निकाल चुकी है ये एक्ट्रेस, कभी थी आमिर की हीरोइन

पूजा बेदी फिल्म एक्ट्रेस हैं. उनके पिता कबीर बेदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं.

Advertisement
पूजा बेदी पूजा बेदी

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

पूजा बेदी का जन्म 11 मई 1970 में हुआ था. वो एक फिल्म एक्ट्रेस हैं. उनके पिता कबीर बेदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. उनकी मां प्रोतिमा बेदी इंडियन क्लासिकल डांसर थीं. पूजा ने आमिर की फिल्म जो जीता वही सिकंदर से लोकप्रियता हासिल की. ये उनके करियर की पहली फिल्म थी.

पूजा ने अपनी पढ़ाई लॉरेंस स्कूल, सानवर से की. इसके अलावा पूजा बिगबॉस की पूर्व कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. पूजा ने साल 1990 में फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से शादी की. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. फरहान और पूजा साल 2003 में अलग हो गए.

Advertisement

पूजा बेदी की मां ने तोड़ दी थी हर बंदिश, 70 के दशक में थीं सनसनी 

इसके अलावा उन्होंने कैरी ऑन पापा नाम से प्ले भी किए हैं. साल 1993 में उन्हें फिल्म जो जीता वही सिकंदर के लिए श्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन भी मिला था. इसके अलावा पूजा ने फिल्म आतंक ही आतंक में भी काम किया था. इस फिल्म को द गॉडफादर से प्रेरित माना जाता है. इसमें रजनीकांत और आमिर खान ने भी अभिनय किया था.

पूजा के बारे में ये भी चर्चा थी कि उन्होंने अपने पापा कबीर बेदी को घर से बाहर निकाला था. कहते हैं कि जब कबीर बेदी ने साल 2016 में चौथी शादी की थी तो पूजा बहुत गुस्सा हुईं. कबीर की चौथी पत्नी परवीन दोसांझ और पूजा की उम्र में सिर्फ 5 साल का अंतर है. ये बात पूजा का नागवार गुजरी. एक इंटरव्यू में कबीर ने खुलासा किया था कि शादी के बाद पूजा ने उन्हें घर से निकाल दिया था.

Advertisement

पब में पूजा बेदी की बेटी और रामानंद सागर की प्रपौत्री के बीच झगड़ा

पूजा की मां प्रोतिमा और पिता कबीर बेदी के बारे में एक बात ये भी प्रचलित है कि कबीर को देखकर प्रोतिमा ने कहा था कि वो किसी भी परिस्थिति में कबीर को पाना चाहती हैं. इसके अलावा प्रोतिमा ने एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट भी करवाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement