पवन सिंह को मिली Y-कैटगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय का फैसला

गृह मंत्रालय ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है. इसे IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर मंजूरी दी गई है. इस सुरक्षा व्यवस्था में CRPF कमांडो तैनात किए जाएंगे.

Advertisement
पवन सिंह की सुरक्षा को लेकर IB ने रिपोर्ट दायर की थी. (Photo: ITG) पवन सिंह की सुरक्षा को लेकर IB ने रिपोर्ट दायर की थी. (Photo: ITG)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

गृह मंत्रालय ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को Y कैटेगरी सुरक्षा दिए जाने का फैसला किया है. यह निर्णय IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें संभव खतरों का आकलन किया गया था.

सूत्रों का कहना है कि पवन सिंह को यह सुरक्षा व्यवस्था CRPF कमांडों के माध्यम से दी जाएगी. गृह मंत्रालय ने यह व्यवस्था विशेष रूप से बिहार राज्य में लागू की है, जहां अभिनेता की गतिविधियां और सार्वजनिक उपस्थिति अधिक होती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 'तुम सबको ठीक करके जाऊंगी...', पवन सिंह के घर जाकर पत्नी ज्योति सिंह ने दी धमकी

गृह मंत्रालय के सूत्र ने बताया, "हमने थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट और सुरक्षा आकलन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है." सुरक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पवन सिंह की सुरक्षा पूरी तरह से प्रबंधित हो और उन्हें किसी भी अप्रत्याशित खतरे से बचाया जाए.

क्या है Y कैटगरी की सुरक्षा?

Y कैटेगरी सुरक्षा के अंतर्गत आम तौर पर एक या दो कमांडो या सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं, जो 24 घंटे पैट्रोलिंग, वाहन एस्कॉर्ट और व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. यह स्तर उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिनकी सुरक्षा खतरे में हो सकती है, लेकिन उन्हें सबसे उच्च स्तर की सुरक्षा (जैसे Z या Z+) की जरूरत नहीं मानी जाती.

Advertisement

पवन सिंह की तरफ से अभी नहीं कोई प्रतिक्रिया

हालांकि, अभी तक पवन सिंह या उनके प्रतिनिधि द्वारा इस निर्णय पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं आई है. वैसे, ऐसे फैसलों पर आमतौर पर सुरक्षा समीक्षा और गुप्त खुफिया परामर्शों का बड़ा रोल होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement