मोहनलाल को अवॉर्ड फंक्शन का चीफ गेस्ट बनाने का 100 से ज्यादा लोगों ने किया विरोध

मलयालम एक्टर मोहनलाल को विवादित एक्टर दिलीप का समर्थन करने के कारण विरोध झेलना पड़ रहा है.

Advertisement
मोहनलाल मोहनलाल

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

मलयालम एक्टर मोहनलाल को विवादित एक्टर दिलीप का समर्थन करने के कारण विरोध झेलना पड़ रहा है. नेशनल अवॉर्ड विजेता डायेरक्टर बिजूकुमार दामोदरन ने सोमवार को एक बयान जारी कर राज्य अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन फंक्शन में मोहनलाल को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित करने के लिए केरल सरकार को आड़े हाथों लिया.

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड राज्य द्वारा मलयालम सिनेमा आर्टिस्टों को दिया जाने वाला उच्चतम सम्मान है. इसलिए यह अवॉर्ड उन्हें कंफर्टेबल माहौल में दिया जाना चाहिए.

Advertisement

रजनीकांत-बाहुबली को पीछे छोड़ अब बड़े पर्दे पर छिड़ेगी 'महाभारत'

उन्होंने कहा कि अवॉर्ड मुख्यमंत्री को सांस्कृतिक मंत्री की उपस्थिती में दिया जाना चाहिए.

बॉलीवुड में छिड़ी है खुद को 'बाहुबली' साबित करने की जंग, खान से कुमार तक सभी तैयार

बिजूकुमार की इस बात को फिल्म इंडस्ट्री के 100 से ज्यादा लोगों का समर्थन मिला है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को दी गई याचिका में प्रकाश राज, एनएस माधवन, सच्चिदानंदन, राजीव रवि, बीना पॉल, रीमा कलींगल, श्रुति हरिहरण जैसे सेलेब्स ने साइन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement