शनिवार से मिलिंद सोमन अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से रविवार को अलीबाग में शादी की. इस शादी से मिलिंद की कई फीमेल फैंस का दिल टूट गया है.
बहुत सी लड़कियां ट्वीट कर अपने टूटे दिल का हाल बता रही हैं. किसी का कहना है कि वो 658 साल तक रोती रहेगी तो कोई कह रहा है कि मिलिंद की दूसरी शादी हो गई, लेकिन मुझसे नहीं हुई.
एक यूजर ने रोने का इमोटिकॉन बनाकर लिखा- मिलिंद सोमन की शादी हो रही है.
एक यूजर ने लिखा- मिलिंद की शादी हो रही है और मेरा रोना नहीं रुक रहा.
देखें कुछ और ट्वीट्स.
आपको बता दें कि मिलिंद ने पारंपरिक तरीके से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग सात फेरे लिए. मिलिंद 52 साल के हैं, अंकिता की उम्र 27 साल की है. दोनों के बीच उम्र के इस फासले को लेकर पहले काफी निगेटिव खबरें आईं थीं लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्ते ने सबकी बोलती बंद कर दी है.
स्वाति पांडे