मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के बीच 18 साल की शादी अब खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है. दोनों ने तलाक की अर्जी दाखिल करके इसे पूरी तरह तोड़ने का फैसला कर लिया है. अब तो यह भी साफ हो गया है कि अरबाज और मलाइका एक दूसरे से अलग हो रहे हैं.
अरबाज और मलाइका ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की अर्जी दी हुई है इसी मामले की सुनवाई के लिए दोनों कोर्ट में पेश हुए थे. लेकिन वहां कोई सुलह की बात नहीं बन पाई है. साथ ही इस बात का खुलासा भी हो गया हैं कि मलाइका अरोड़ा खान और पति अरबाज खान का तलाक 2017 के मई तक हो जाएगा.
खबरों के मुताबिक, जब दोनों कोर्ट से बाहर निकले तो अरबाज ने मलाइका को अपनी कार में बैठने का ऑफर दिया. जिसे मलाइका ने ठुकरा दिया. इसके बाद दोनों अपनी-अपनी कार में बैठकर चले गए. इस दौरान दोनों ने मीडिया से बात करने से भी इनकार कर दिया.
पिछले हफ्ते दोनों ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए केस फाइल किया था. दोनों अपने-अपने वकीलों के साथ वहां पहुंचे थे. मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के बीच तलाक के बारे में एक और सच सामने आया है. इस कपल की 18 साल की शादी टूटने की वजह अरबाज खान का असफल करियर बताया जा रहा है.
कुछ हफ्ते पहले ही Mumbai Mirror की रिपोर्ट में बताया गया था कि मलाइका ने जल्द ही अरबाज से तलाक लेने का मन बना लिया है और इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी किया गया था कि मलाइका अकेली ही अपने बेटे अरहान का पालन पोषण कर रही हैं. यहां तक कि उसकी पढ़ाई का खर्च भी खुद मलाइका अकेली ही उठा रही हैं.
दीपिका शर्मा