श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं माधुरी दीक्षित, बताया कैसी थी आखिरी मुलाकात

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित जल्द ही कॉमेडी मूवी टोटल धमाल में नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी दोस्त और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी संग आखिरी मुलाकात के बारे में बताया.

Advertisement
श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

80 और 90 के दशक में अगर किसी अभिनेत्री को सुपरस्टार जैसी ख्याती मिली तो वे श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित थीं. दोनों ने अपने करियर में एक खास मुकाम हासिल किया. साल 2018 में श्रीदेवी के अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड गमजदा हो गया था. श्रीदेवी को गुजरे हुए लगभग एक साल का समय बीत चुका है. माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस संग अपनी आखिरी मुलाकात साझा की.

Advertisement

माधुरी ने कहा- हम दोनों आखिरी बार मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में मिले थे. श्रीदेवी अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ आई थीं. वे बहुत खुश थीं. श्रीदेवी का यूं चले जाना बताता है कि जीवन कितना छोटा होता है. इसलिए ये जरूरी है कि हम हर एक दिन को संपूर्ण रूप से जिएं. अपने परिवारवालों और बच्चों को समय दें क्योंकि आपको पता नहीं है कि कल क्या होने जा रहा है. श्रीदेवी के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है.

फिल्मों की बात करें तो माधुरी की फिल्म टोटल धमाल फरवरी 2019 में रिलीज हो रही है. इसके अलावा वे फिल्म कलंक में भी नजर आएंगी. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं. फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement

बता दें कि श्रीदेवी के जाने के बाद उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी फिल्म धड़क साल 2018 में रिलीज हुई जिसमें वे ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आईं. फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ की गई. इसके अलावा श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर भी परिवार के बेहद करीब आ गए. उन्हें जाह्नवी और खुशी संग वक्त बिताते देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement