रोमांटिक फिल्मों के बाद अब हॉरर फ़िल्म बनाएंगे करण जौहर, क्या विक्की कौशल होंगे स्टार?

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर ने हमें एक के बाद एक कई रोमांटिक फ़िल्में दी हैं. अब उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के तले जल्द ही हॉरर फिल्म फ्रैंचाइजी बनने जा रही है.

Advertisement
करण जौहर और विक्की कौशल करण जौहर और विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर ने हमें एक के बाद एक कई रोमांटिक फ़िल्में दी हैं. उनकी फ़िल्में जैसे 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'राज़ी' और 'कलंक' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन अब लगता यही है कि करण कुछ अलग करने की प्लानिंग कर रहे हैं. करण ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि अब उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के तले जल्द ही हॉरर फिल्म फ्रैंचाइजी बनने जा रही है.

Advertisement

करण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा है, 'धर्मा प्रोडक्शन अब एक नयी डर की फ्रैंचाइजी को एंकर करेगा. 15 नवंबर 2019. SEA यू सून.' इस तस्वीर के कैप्शन में करण ने बताया कि वे सोमवार को इस बारे में फाइनल अनाउंसमेंट करेंगे.

जहां करण के पोस्ट और धर्मा प्रोडक्शन से हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिली है वहीं माना जा रहा है कि ये वही फिल्म है जिसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर को साथ लिया गया है. इस साल जनवरी में विक्की कौशल की धर्मा के साथ एक हॉरर फिल्म की अनाउंसमेंट की गयी थी, जिसे डायरेक्टर शशांक खेतान के असिस्टेंट भानु प्रताप बनाने वाले हैं. करण ने शशांक और भानु को अपने नए पोस्ट में टैग भी किया है.

खबर है कि विक्की कौशल स्टारर हॉरर फिल्म में भूमि पेडनेकर एक्सटेंडेड कैमियो कर रही हैं. फिल्म की कहानी एक तट पर छूटे हुए समुंद्री जहाज पर आधारित होगी. क्योंकि करण ने अपने पोस्ट में 'SEA यू सून' लिखा है, इससे इस बात की काफी हद तक पुष्टि होती है कि ये विक्की और भूमि वाली फिल्म ही है.

Advertisement

करण जौहर के इस पोस्ट के बाद फैंस का उत्साह तो बढ़ ही गया है, लेकिन अब सभी को 10 जून का इंतज़ार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement