सड़क हादसे में 22 साल की टीवी एक्ट्रेस की मौत

कन्नड़ एक्ट्रेस रेखा सिंधू की कार हादसे में हुई मौत...

Advertisement
अभिनेत्री रेखा सिंधु अभिनेत्री रेखा सिंधु

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

कन्नड़ अभिनेत्री रेखा सिंधु की एक कार एक्सीडेंट में मौत की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा वेल्लोर स्थित नंद्रामल्ली के पास हुआ.

चेन्नै की रहनेवालीं एक्ट्रेस रेखा सिंधु बंगलुरु जा रही थीं और उनके साथ तीन और लोग भी थे. परानामपट्टू के आसपास चेन्नै-बेंगलुरु हाईवे पर यह दुर्घटना घटी.

दुर्घटना स्थल पर ही रेखा की मौत हो गई. रेखा के अलावा मरने वालों में उनके साथ सफर कर रहे अभिषेक कुमारन (22), जयांकंद्रन (23) और रक्षन (20) भी शामिल हैं.

Advertisement

हालांकि, हादसे की खबर आने के बाद थोड़े समय के लिए इस पर भ्रम बना रहा क्योंकि ऐसा कहा गया था कि इस एक्सीडेंट मारी गई अभिनेत्री रेखा सिंधु न होकर रेखा कृष्णप्पा हैं. रेखा कृष्णप्पा कन्नड़ फिल्मों और टीवी की कलाकार हैं.

जिसके बाद रेखा कृष्णप्पा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो मैसेज के जरिए जानकारी दी कि वे बिल्कुल ठीक-ठाक हैं और इस घटना में उनकी नहीं बल्कि रेखा सिंधु की मौत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement