जय भानुशाली ने बेटी तारा संग शेयर की क्यूट फोटो, लिखा स्पेशल मैसेज

जय ने बेटी के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. फोटो के साथ जय ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है. साथ ही जय ने बताया कि उनकी बेटी क्यूटनेस के मामले में अपनी मां माही विज पर गई हैं.

Advertisement
बेटी संग जयभानुशाली बेटी संग जयभानुशाली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

एक्टर जय भानुशाली और माही विज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों अपनी बेटी संग फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. अब जय ने बेटी तारा संग एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की है. फोटो में जय बेटी तारा को हाथ में उठाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे की स्माइल देखते ही बनती है.

Advertisement

जय ने लिखा स्पेशल मैसेज

फोटो के साथ जय ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है. जय ने कैप्शन में लिखा- 'जिस तरह से वो मुझे देखती है और जब मैं उसे एक मुस्कान के साथ देखता हूं तो जिस तरह से वो शरमाती है. मैं प्यार में हूं. ये अनमोल है. मैं प्राउड फादर हूं. इस तस्वीर को पोस्ट करने से पहले मैं इसे लगभग 30 मिनट तक देखता रहा.'

कोरोना की जंग में साथ आएंगे सितारे, आमिर से ऋतिक तक जुटाएंगे फंड

जब शाहरुख खान ने दिया सलमान खान को अवॉर्ड, रोते नजर आए सुल्तान

'तारा आप बहुत ही समझदार लड़की हो. जब सुबह तुम जल्दी उठ जाती हो तो हमारे उठने का इंतजार करती हो. वो हमें देखती रहेगी और इंतजार करती रहेगी ताकि हम उसे खिलाएं. उसने मां माही विज से क्यूटनेस क्वालिटी ली है लेकिन धैर्य और समझ मैं वो मुझ पर गई है. 😛😛🥰🥰🥰🥰🥰 #fatherdaughterlove #father #fatherdaughtertime #fatherhood #daughters #daughtersarethebest #daughtergoals #daughterlove' बता दें कि साल 2019 के अगस्त महीने में जय और माही को बेटी हुई थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जय भानुशाली सुपरस्टार सिंगर में बतौर होस्ट नजर आए थे. इसके अलावा वे किचन चैंपियन 5 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. जय और माही जी 5 के शो परछाई में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement