एक्टर जय भानुशाली और माही विज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों अपनी बेटी संग फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. अब जय ने बेटी तारा संग एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की है. फोटो में जय बेटी तारा को हाथ में उठाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे की स्माइल देखते ही बनती है.
जय ने लिखा स्पेशल मैसेज
फोटो के साथ जय ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है. जय ने कैप्शन में लिखा- 'जिस तरह से वो मुझे देखती है और जब मैं उसे एक मुस्कान के साथ देखता हूं तो जिस तरह से वो शरमाती है. मैं प्यार में हूं. ये अनमोल है. मैं प्राउड फादर हूं. इस तस्वीर को पोस्ट करने से पहले मैं इसे लगभग 30 मिनट तक देखता रहा.'
कोरोना की जंग में साथ आएंगे सितारे, आमिर से ऋतिक तक जुटाएंगे फंडजब शाहरुख खान ने दिया सलमान खान को अवॉर्ड, रोते नजर आए सुल्तान
वर्क फ्रंट की बात करें तो जय भानुशाली सुपरस्टार सिंगर में बतौर होस्ट नजर आए थे. इसके अलावा वे किचन चैंपियन 5 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. जय और माही जी 5 के शो परछाई में भी नजर आ चुके हैं.
aajtak.in