कोरोना की जंग में साथ आएंगे सितारे, आमिर से ऋतिक तक जुटाएंगे फंड

एक बार फिर कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग में पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है. निर्माता करण जौहर और जोया अख्तर ने एक अनोखे कॉन्सर्ट के आयोजन करने का फैसला लिया है जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी.

Advertisement
आमिर, ऋतिक, करीना आमिर, ऋतिक, करीना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

देश में कोरोना बीमारी तेजी से फैल रही है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तो बढ़ ही रहा है, मरने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. बिगड़ती परिस्थिति के साथ मदद करने वाले हाथ भी आगे आ रहे हैं. इस लड़ाई में लगातार सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है बॉलीवुड जिसने ना सिर्फ दिल खोलकर दान किया है बल्कि बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया है.

Advertisement

कॉन्सर्ट के जरिए फंड जोड़ेगा बॉलीवुड

एक बार फिर कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग में पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है. निर्माता करण जौहर और जोया अख्तर ने एक अनोखे कॉन्सर्ट के आयोजन करने का फैसला लिया है जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी. कॉन्सर्ट का नाम I for India रखा गया है और इससे जमा की गई राशि को गिव इंडिया फाउंडेशन को दिया जाएगा.

खबरों के मुताबिक इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, आमिर खान, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. लॉकडाउन के चलते ये कॉन्सर्ट अलग ही अंदाज में आयोजित किया जाएगा. हर सितारा अपनी परफॉर्मेंस की वीडियो बना करण और जोया को भेजेगा. उसके बाद करण और जोया उन परफॉर्मेंस को इकट्ठा कर एक प्रोग्राम का रूप देंगे. इस कॉन्सर्ट को फेसबुक पर स्ट्रीम किया जाएगा.

Advertisement

प्लाज्मा डोनेट करने के लिए फिट हैं कनिका कपूर, करेंगी कोरोना पीड़ितों की मदद

महाभारत के आखिरी एपिसोड के बाद गले लगकर रोने लगी थी स्टारकास्ट, VIDEO

किशोर कुमार का गाना गुनगुनाएंगे ऋतिक?

खबरें ऐसी भी हैं कि इस कॉन्सर्ट में ऋतिक किशोर कुमार का गाना गुनगुनाने वाले हैं, वहीं आलिया भी कुछ चुनिंदा गाने सुनाने वाली हैं. ऐसे में इस कॉन्सर्ट के लिए हर किसी की उत्सुकता काफी ज्यादा हो गई है. बता दें कि इससे पहले लेडी गागा ने भी The One World के नाम से कॉन्सर्ट किया था. उस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान से लेकर हॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने परफॉर्म किया था और लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement