बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेस्ट फ्रेंड तनीषा संतोषी को बर्थडे विश किया. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन लिखा. फोटोज में जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर भी नजर आईं. फोटो में जाह्नवी, खुशी और तनीषा के क्यूट एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.
जाह्नवी ने और भी कई फोटो शेयर किए हैं. जिनमें वो अपनी बेस्ट फ्रेंड संग नजर आ रही हैं. फोटोज में उनकी केमिस्ट्री शानदार है. सोशल मीडिया पर तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. फोटोज शेयर कर जाह्नवी ने पुराने दिनों को याद किया.
जाह्नवी कपूर ने धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में ईशान खट्टर उनके अपोजिट थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
वहीं जाह्नवी फिल्म रुही-आफजा में भी दिखेंगी. रुही-अफजा में राजकुमार राव उनके अपोजिट हैं. ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और जाह्नवी डबल रोल में दिख सकती हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस करण जौहर की पीरियड ड्रामा तख्त में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ दिखेंगी. ये मल्टीस्टारर फिल्म है.
aajtak.in