एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए मुंबई से कई मील दूर जॉर्जिया में शूटिंग कर रही हैं. जाह्नवी कपूर का ये प्रोजेक्ट है कारगिल गर्ल, फिल्म में जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना के रोल में नजर आने वाली हैं.
जाह्नवी ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने हेल्प लिखकर मदद मांगी है. दरसअल, ये तस्वीर जॉर्जिया की है, जहां तापमान 7 डिग्री सेल्सियस है. कड़ाके की ठंड में जाह्नवी के लिए शूटिंग करना कोई आसान बात नहीं है.
बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म कारगिल गर्ल का शूट कई शहरों में कर चुकी हैं. फिल्म में जाह्नवी के साथ अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के अलावा जाह्नवी "रूही आफ्जा" फिल्म में काम करते नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ पहली बार राजकुमार राव की जोड़ी देखने को मिलेगी.
जाह्नवी कपूर के लिए कारगिल गर्ल और रूही आफ्जा दोनों में काम करना आसान नहीं है, इसकी वजह है उनका वजन. फिल्म कारगिल गर्ल के लिए एक्ट्रेस ने अपना 6 किलो वजन बढ़ाया है वहीं रूही आफ्जा के लिए उन्हें 10 किलो वजन घटाया है. इन दिनों एक्ट्रेस कारगिल गर्ल के दूसरे शेड्यूल की तैयारी में हैं, ऐसे में जाह्नवी को फिर से वजन बढ़ाना पड़ा है.
aajtak.in