बैन के बावजूद 'धड़क' के सेट से तस्वीरें लीक, परेशान दिखीं जाह्नवी

तमाम कोशिशों के बावजूद जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के सेट से तस्वीरों के लीक होने का सिलसिला थमा नहीं है.

Advertisement
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के सेट से तस्वीरें लीक होने के बाद मेकर्स ने सेट पर मोबाइल बैन कर दिए थे. लेकिन हैरत की बात ये है कि तमाम कोशिशों के बावजूद तस्वीरों के लीक होने का सिलसिला थमा नहीं है.

एक बार फिर 'धड़क' के सेट से तस्वीरें लीक हुई हैं. इन दिनों कोलकाता में फिल्म की शूटिंग चल रही है. इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें ईशान और जाह्नवी कोलकाता की व्यस्त गलियों में रिक्शा की सवारी करते दिख रहे हैं.

Advertisement

कोलकाता में धड़क की शूटिंग कर रहीं जाह्नवी, सेट से तस्वीरें LEAK

लीक हुई तस्वीर में जाह्नवी और ईशान ट्रैम में बैठे दिख रहे हैं. कुछ दिन पहले भी कोलकाता की सड़कों पर शूट के दौरान जाह्नवी की फोटो लीक हुई थी. कोलकाता, मुंबई के अलावा फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हुई है.

अब तक लीक हुई तस्वीरों में जाह्नवी का सिंपल लुक देखने को मिला है. एक्ट्रेस के इन लुक्स की तुलना फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' में श्रीदेवी के लुक से की जा रही है.

जाह्नवी को एक्टिंग करते नहीं, दुल्हन बनते देखना चाहती थीं श्रीदेवी

फिल्म 'धड़क' में ईशान जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ये फिल्म सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है. जो कि 6 जुलाई को रिलीज होगी. इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले हो रहा है. कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल के सामने क्लिक की गई जाह्नवी और ईशान की ये तस्वीर चर्चा में बनी हुई है.

Advertisement

जाह्नवी की ऑनस्क्रीन मां बोलीं- श्रीदेवी की बेटियों के लिए चिंतित हूं

मूवी में ईशान और जाह्नवी की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी. इंडस्ट्री में सबकी निगाहें इन दोनों की केमिस्ट्री और फिल्म की रिलीज पर टिकी हुई है. अपनी मम्मी श्रीदेवी के निधन के कुछ दिनों बाद जाह्नवी शूटिंग पर लौट गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement