चंद्रकांता- चाणक्य तक, छोटे पर्दे पर भी चला इरफान खान का जादू

इरफान खान ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी सीरियल्स में काम किया. उन्होंने बड़े पर्दे पर आने से पहले कई साल छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

एक्टर इफान खान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही में उन्हें इन्फेक्शन हो गया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इससे पहले शनिवार को उनकी मां का भी निधन हो गया था.

इरफान की सलामती की दुआ न सिर्फ उनके सह कलाकार कर रहे थे, बल्कि उनके फैंस भी उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद थे. इरफान खान ने ये मोहब्बत अपने काम, अपनी एक्टिंग से अर्जित की. उन्होंने पिछले कई सालों से अपने काम से दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. लेकिन नई पीढ़ी में ये बात कम ही लोगों को पता है कि इरफान खान ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया. उन्होंने बड़े पर्दे पर आने से पहले कई साल छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सीरियल्स के बारे में-

Advertisement

बनेगी अपनी बात

90 के दशक में बनेगी अपनी बात एक सुपरहिट शो था जिसने अपनी कहानी से हर किसी का दिल जीता था. ये सीरियल जी टीवी पर दिखाया गया था जो उस समय देश का पहला सैटेलाइट चैनल था. इस शो में इरफान खान ने एक अधेड़ उम्र के पिता का रोल निभाया था. उनके काम को देख हर कोई इंप्रेस हो गया था. इस सीरियल की कहानी सुतापा ने लिखी थी जिन्होंने बाद में इरफान खान के साथ शादी रचाई. ये शो टीवी पर चार साल तक दर्शकों को एंटरटेन करता रहा.

श्रीकांत

एक्टर इरफान खान ने बतौर एक्टर सीरियल भारत एक खोज से अपना डेब्यू किया था. लेकिन असल मायनों में उन्हें पहचान मिली थी सीरियल श्रीकांत की बदौलत, क्योंकि इस शो के जरिए लोगों ने इरफान की बेहतरीन एक्टिंग देखी थी. इस सीरियल में इरफान ने एक नेगेटिव किरदार प्ले किया था. शो में इरफान के अलावा फारुख शेख और सुजाता मेहता जैसे कलाकारों ने काम किया था. लॉकडाउन के बीच इस सीरियल का फिर प्रसारण शुरू किया गया है.

Advertisement

चंद्रकांता

चंद्रकांता सीरियल का कौन फैन नहीं था, इस सीरियल ने बच्चे, बूढ़े क्या हर किसी का दिल जीत लिया था. इस बेहतरीन सीरियल में इरफान खान को भी काम करने का मौका मिला था. उन्होंने सीरियल में डबल रोल किया था. वो दर्शकों से बद्रीनाथ और सोम नाथ के रूप में रूबरू हुए थे. शो में इरफान की दर्शकों को कॉमेडी भी देखने को मिली थी. इस सीरियल के जरिए इरफान की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई थी क्योंकि इस धारावाहिक की वजह से उन्हें बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिला था.

जय हनुमान

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो जय हनुमान अपने जमाने में सुपरहिट साबित हुआ था. इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस सीरियल में इरफान खान ने एक अहम किरदार निभाया था. शो में इरफान खान महर्षि वाल्मीकि बने थे. उनके उस अंदाज को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

प्लाज्मा डोनेट करने के लिए फिट हैं कनिका कपूर, करेंगी कोरोना पीड़ितों की मदद

लॉकडाउन में सलमान खान के फार्महाउस पर जैकलीन, कैसे काट रहीं दिन?

चाणक्य

चाणक्य सीरियल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. उस शो ने लंबे समय तक लोगों के दिल में गहरी छाप छोड़ी थी. उस शो से जुड़े हर कलाकार ने बढ़िया काम किया था. इसी कड़ी में एक्टर इरफान खान ने भी चाणक्य में अहम रोल निभाया था. वो सेनापति भद्रशील बने थे और उनके रॉयल लुक ने हर किसी को इंप्रेस किया था.

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम

इरफान ने नाम में जोड़ा था एक्स्ट्रा R, क्या था न्यूमेरोलॉजी कनेक्शन?

मौत से 21 दिन पहले इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम टीम संग वीडियो चैट

कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया

'शांत जैसे रेगिस्तान', हॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं की थी इरफान की तारीफ

जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द

बोलती आंखों वाला वो सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी मचाई धूम

जब इरफान की हाईट बनी मुसीबत, पहली फिल्म के सीन्स पर चल गई थी कैंची

इरफान की याद में रोया बॉलीवुड: 'अभी तो टाइम आया था भाई, इतिहास लिखा जाता'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement