बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने करियर में काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. जल्द ही वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने जा रही सलमान खान स्टारर फिल्म इंशाअल्लाह के होल्ड पर चले जाने के बाद आलिया ने भंसाली के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का अनाउंसमेंट कर दिया.
फिल्म में आलिया कमाठीपुरा के रेडलाइट एरिया की मालकिन गंगूबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैन्स को फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारियों का इंतजार है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में आलिया के साथ खतरों के खिलाड़ी में काम कर चुके एक्टर शांतनू माहेश्वरी भी काम करते नजर आएंगे.
फिल्म में शांतनू को क्यों कास्ट किया गया है इस बारे में पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "संजय लीला भंसाली एक फ्रेश चेहरे की तलाश में थे जो चेहरे से मासूम दिखे लेकिन डार्क रोल में भी फिट हो सके. टीम ने शांतनू माहेश्वरी का ऑडीशन किया और उन्हें उनका टेप पसंद आया. भंसाली उनसे इंप्रेस हैं और आलिया के साथ उन्हें निगेटिव लीड रोल में रखने जा रहे हैं."
Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें
Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्टि
जल्द शुरू होगी शूटिंग
जहां तक शांतनू के किरदार के नाम की बात है तो बता दें कि शांतनू फिल्म में अफसान नाम के लड़के का किरदार निभाते नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक शांतनू फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू कर देंगे. जहां तक गंगूबाई काठियावाड़ी की बात है तो फिल्म का स्क्रीनप्ले भी भंसाली ने ही लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर भी खुद भंसाली ही हैं.
aajtak.in