Film Wrap: सोशल मीडिया पर भड़कीं स्वरा, लाल सिंह चड्ढा से आमिर का नया लुक आउट

फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

बिग बॉस: माहिरा संग पारस की नजदीकियों से दुखी गर्लफ्रेंड, करना चाहती हैं ब्रेकअप?

पारस छाबड़ा ने जब बिग बॉस 13 में एंट्री की थी तो वो पहले से ही आकांक्षा पुरी के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन माहिरा शर्मा संग पारस की दोस्ती शो के साथ बढ़ती चली गई. पारस और माहिरा हमेशा ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं. पारस शो में माहिरा के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर चुके हैं.

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा के सेट से सामने आया आमिर का लुक, तस्वीर वायरल

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और आमिर खान की उनके लुक के साथ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. आमिर अभी हिमाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के अग्निकांड पर कुणाल का पोस्ट, दीया मिर्जा ने दिया जवाब

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग इस देश के इतिहास के सबसे बड़े अग्निकांड में तब्दील हो चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन इस आग को बुझा पाने में असमर्थ रही है और पिछले कुछ महीनों से ये आग लगातार जारी है जिससे ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. ये इतनी भयानक है कि ऑस्ट्रेलिया में लगी आग का असर न्यूजीलैंड में भी दिखाई दिया और लोगों को आपात सेवाएं तक बुलानी पड़ी.

Advertisement

'ना पासपोर्ट ना बर्थ-सर्ट‍िफिकेट' बोलने वालों पर भड़कीं स्वरा, दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से अधि‍क पॉलिटिकल बयानबाजी को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. कभी वे ट्रोलर्स के निशाने पर तो कभी ट्रोलर्स उनके निशाने पर रहते हैं. स्वरा कभी भी जवाब देने से पीछे नहीं हटी और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

टाइगर श्रॉफ ने सिखाए क्यूट किड को डांस स्टेप्स, वीडियो वायरल

टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और वे अक्सर अपने कई फैंस के साथ डांस वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वे अपनी फिल्मों के चलते बच्चों के बीच भी काफी पॉपुलर हैं. टाइगर और एक छोटे लड़के का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में टाइगर इस क्यूट किड को डांस मूव्स सिखाते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement