कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है. स्टार्स भी अपने-अपने घरों में बंद हैं. फैन्स से संपर्क करने के लिए स्टार्स सिर्फ सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. इस बीच अनिल कपूर की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. ये एक पुरानी तस्वीर है, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीर एक्टर अनिल कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की है. तस्वीर में अनिल कपूर के साथ उनके भाई और प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपनी एक्स-वाइफ मोना कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अर्जुन कपूर, अनिल कपूर और जावेद अख्तर भी हैं. जावेद अख्तर अकेले नहीं हैं. यहां उनकी पत्नी शबाना आजमी भी हैं.
तस्वीर को वरिष्ठ फिल्म पत्रकार भावना सोमाया ने शेयर किया है. भावना ने बताया कि इस पार्टी में अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर भी मौजूद हैं, लेकिन वह तस्वीर में नहीं आ पाई हैं. भावना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये 1994 में अनिल कपूर के बर्थडे की तस्वीर है जब शबाना के छोटे बाल थे. बोनी कपूर और मोना साथ थे और अनिल कपूर बच्चे थे. सब समय-समय की बाते हैं. सुनीता फ्रेम में नहीं है क्योंकि वो तस्वीर खींच रही थीं.'
ऋतिक रोशन-अजय देवन ने की कोरोना वॉरियर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील
दुबई में हैं संजय दत्त की पत्नी और बच्चे, एक्टर ने कहा- अब हो रही है चिंताये तस्वीर 1994 में क्लिक की गई थी और तब अर्जुन कपूर की उम्र नौ साल की थी. बोनी कपूर और मोना का 1996 में तलाक हुआ था और मोना की 2012 में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मृत्यु हो गई थी. पिछले महीने मां मोना की पुण्यतिथि पर अर्जुन कपूर ने एक इमोशनल नोट भी लिखा था. उन्होंने लिखा था कि उनकी मां के निधन के बाद अंशुला कपूर की दुनिया खराब हो गई थी.
aajtak.in