बिग बॉस 13 का इस बार वीकेंड का वॉर का काफी मजेदार रहा. शो में पहली बार कठघरा लगाया गया, जहां सलमान खान पर कई आरोप भी लगे. सलमान ने सभी आरोपों पर डटकर मुकाबला किया और बाइज्जत बरी हुए. इसी में सलमान खान ने बताया कि वो सिद्धार्थ को लेकर प्रोटेक्टिव हो रहे हैं या नहीं?
सिद्धार्थ को लेकर प्रोटेक्टिव हैं सलमान?
शो में सलमान पर सवाल उठे कि वो सिद्धार्थ को लेकर प्रोटेक्टिव हो रहे हैं. इस पर सलमान ने कहा- 'नहीं, वास्तव में मैं शहनाज की तरफ प्रोटेक्टिव था. मुझे ऐसा लगा कि शहनाज 17-18 साल की लड़की है, और सिद्धार्थ मैच्योर हैं. कहीं वो गुमराह न हो जाएं. प्यार में न पड़ जाएं.'
ट्रोल्स के निशाने पर परिणीति की मास्क फोटो, यूजर्स बोले- ये कोरोना से ज्यादा खतरनाक
Bigg Boss 13: रश्मि पर भद्दा कमेंट करने पर माहिरा की मां पर बरसे एक्ट्रेस के भाई, यूं लताड़ा
'जिस हिसाब से वो खुद को मार रही थीं, इस घर के अंदर काफी लोग हैं. जब वो घर से निकलेंगी तो वो खुद को चोट न पहुंचाए. इसलिए मैंने सिद्धार्थ से कहा था कि जरा बच कर रहना. क्योंकि बाहर की जिंदगी स्ट्रेसफुल हो सकती हैं. जब पता चला कि वो 17-18 साल की नहीं हैं. 25 साल की हैं. उनका गेम पता चला कि वो काफी सुलझी हुई हैं. तो मैं बहुत खुश था.'
बायस्ड होने के सवाल पर सलमान ने कहा- 'घर में कुछ लोगों ने ये समझ लिया है, जैसे मैं आता हूं. उनको मूड समझ में आता है. वो सॉरी बोल लेते हैं. तो फिर में उनको क्या बोलूं. वहीं कुछ लोग बहस करते हैं.'
बता दें कि शो में आज (मंगलवार) घर के अंदर कचहरी लगेगी. सभी कंटेस्टेंट बारी-बारी कटघरे में खड़े होंगे और अपने ऊपर लगे इल्जामों पर जवाब देंगे.
aajtak.in