भाबीजी घर पर हैं फेम आसिफ शेख बोले- मैं नेचुरल कॉमेडियन हूं

आसिफ शेफ काफी अनुभवी और पुराने कलाकार हैं जिन्होंने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक पर काम किया है. उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना रहा है. आसिफ की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है जिसे हर कोई देखता रह जाता है.

Advertisement
आसिफ शेख आसिफ शेख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

देश में कई कॉमेडी शो बने हैं और दर्शकों ने सभी को भरपूर प्यार दिया है. लेकिन कुछ शोज ऐसे भी हैं जो अपने कलाकारों के चलते फेमस हुए हैं. ये वो शो हैं जो बेहतरीन कलाकारों के चलते दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. ऐसा ही एक सीरियल है- भाबीजी घर पर हैं. इस सीरियल में वैसे तो सभी किरदार लाजवाब हैं लेकिन शो में विभूती नारायण मिश्रा के रूप में आसिफ शेख ने अलग ही जगह बनाई है.

Advertisement

मैं नेचुरल कॉमेडियन हूं- आसिफ

आसिफ शेफ काफी अनुभवी और पुराने कलाकार हैं जिन्होंने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक पर काम किया है. उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना रहा है. आसिफ की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है जिसे हर कोई देखता रह जाता है. खुद आसिफ ने एक इंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बताया है. वो कहते हैं- कॉमेडी मेरे अंदर नेचुरली आती है. अगर कोई गंभीर सीन भी है, फिर भी मैं उसमें हंसी का तड़का लगा सकता हूं.

ऋषि कपूर के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- इस हालत में दिल्ली जाने से रोका था

मिशन कंट्रोल के तहत ऐसा क्या करेंगी काजोल, देखें वायरल वीडियो

करता रहता हूं एक्सपेरिमेंट- आसिफ

भाबीजी घर पर हैं में अपने किरदार को लेकर आसिफ कहते हैं- ऐसे किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होता है. आप कभी भी एक जैसे नहीं लग सकते. मैं पिछले पांच सालों से विभूती का रोल प्ले कर रहा हूं, लेकिन मैं हमेशा अपने लुक्स से लेकर डायलॉग तक पर एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं. मैंने ऐसे ही एक्टिंग की है.

Advertisement

बता दें कि इस समय जब लॉकडाउन के चलते टीवी और फिल्मों की शूटिंग बंद है, तब लोग लंबे समय से भाबीजी घर हैं के भी नए एपिसोड नहीं देख पा रहे हैं. उन्हें बेसब्री से इंतजार है कि कब शूटिंग शुरू होगी और वो फिर इस मजेदार शो को देख पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement