ऋषि कपूर के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- इस हालत में दिल्ली जाने से रोका था

राकेश रोशन को इस समय सिर्फ अपने दोस्त के चले जाने का दुख नहीं है, बल्कि उन्हें इस बात का भी अफसोस है कि ऋषि कपूर ने उनकी बात नहीं मानी. राकेश रोशन काफी दुखी हो गए हैं.

Advertisement
ऋषि कपूर और राकेश रोशन ऋषि कपूर और राकेश रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

ऋषि कपूर के निधन ने बॉलीवुड में एक ऐसा शून्य पैदा किया है जिसका भरना मुमकिन नहीं है. उनके चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में मायूसी छा गई है. ऋषि कपूर के करीबी दोस्तों में गिने जाते हैं फिल्ममेकर राकेश रोशन. ऋषि कपूर के निधन पर राकेश रोशन बुरी तरह टूट गए हैं. उन्हें इस समय सिर्फ अपने दोस्त के चले जाने का दुख नहीं है, बल्कि उन्हें इस बात का भी अफसोस है कि ऋषि कपूर ने उनकी बात नहीं मानी.

Advertisement

चिंटू को दिल्ली जाने से रोका था- राकेश

राकेश रोशन ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया था. उस इंटरव्यू में उन्होंने अपने दोस्त के जाने पर दुख तो जाहिर किया ही, लेकिन इस बात का गुस्सा भी दिखाया कि उन्होंने उनकी बात नहीं मानी. राकेश रोशन ने कहा- हम दोनों को कैंसर था, अलग जरूर था लेकिन कैंसर था. मुझे पता था कि हमे बहुत जल्दी इन्फेक्शन हो सकता है. इसलिए जब चिंटू ने मुझे बताया था कि वो एक शादी के लिए दिल्ली जा रहा है, मैंने उसे रोका था. लेकिन वो फिर भी गया और वहां उसकी तबीयत खराब हो गई.

राकेश रोशन ने ये भी बताया कि जब वो बाद में अस्पताल में ऋषि से मिले थे तब उन्होंने खुद ये माना कि वो ठीक कह रहे थे और उन्हें दिल्ली नहीं जाना चाहिए था. लेकिन अब जब ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं, राकेश रोशन को ये बात और ज्यादा चुभ रही है. वो अपने दोस्त के जाने से उदास हो गए हैं.

Advertisement

सिडनाज के दो फैंस का हुआ निधन, सिद्धार्थ-शहनाज ने जताया दुख

करीना ने शेयर की तैमूर की फोटो, भड़के यूजर्स ने दिलाई ऋषि कपूर की याद

ऋषि कपूर को यहां दें श्रद्धांजलि

रणबीर कपूर ने संभाला- राकेश

राकेश रोशन के मुताबिक उन्हें रणबीर कपूर से ही ऋषि कपूर के निधन की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा- मुझे एक दोस्त का मेसेज आया था कि ऋषि की तबीयत ठीक नहीं है. मैंने तुरंत रणधीर को फोन मिलाया लेकिन उनका फोन बिजी आया. फिर मैंने रणबीर को मिलाया तब उन्होंने मुझे बताया कि अब ऋषि हमारे बीच नहीं रहे. राकेश के मुताबिक उस समय रणबीर कपूर ने ही उन्हें संभाला था और उनकी हिम्मत बढ़ाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement