जब आल‍िया से पूछे गए रणबीर से रिश्ते पर सवाल, हुईं शर्म से लाल

बी टाउन में इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नई जोड़ी चर्चा में है. लंबे समय से दोनों के करीब होने की चर्चा है. लेकिन इन सभी चर्चाओं पर आल‍िया भट्ट ने खुद मुहर लगा दी है.

Advertisement
रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

बी टाउन में इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नई जोड़ी चर्चा में है. लंबे समय से दोनों के करीब होने की चर्चा है. लेकिन इन सभी चर्चाओं पर आल‍िया भट्ट ने खुद मुहर लगा दी है.

दरअसल आल‍िया भट्ट प‍िछले दिनों एक टॉक शो में आईं थी. यहां उनसे पर्सनल लाइफ पर कई सवाल किए गए. आलिया सभी सवालों के जवाब बेहतरीन तरीके से देते दिखाईं दी. लेकिन जब रणबीर कपूर से नाम जुड़ने पर सवाल किया गया तो आल‍िया चुप हो गईं. एक्ट्रेस की चुप्पी तब हामी में बदल गई जब उन्होंने कहा कि मैं रणबीर के साथ रिलेशन की खबरों पर न तो मैं इंकार करती हूं और न कभी हां कहती हूं. रणबीर का नाम सुनने के बाद आल‍िया का चेहरा काफी लाल हो गया था. फिर आल‍िया बोल पड़ी कि मैं अब अपने रिलेशन पर बात नहीं करना चाहती.

Advertisement

वैसे टॉक शो में आल‍िया से जब रणवीर स‍िंह के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उनके साथ मेरा चल नहीं रहा इसल‍िए छपता भी नहीं है.

एक छत के नीचे दिखीं बॉलीवुड की नई-पुरानी जोड़ियां

बता दें बीते दिनों सोनम कपूर की शादी के खास मौके पर रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट को साथ देखा गया था. पिछले दिनों आल‍िया के जन्मदिन पर रणबीर की मां नीतू कपूर भी मौजूद थी. हाल ही में नीतू कपूर और आल‍िया के बीच सोशल मीड‍िया पर भी बढ़ती दोस्ती देखी गई. खबरों की मानें तो रणबीर के अब तक सभी रिलेशन पर नीतू कपूर कभी इतनी खुश नहीं नजर आईं हैं.

वर्कफ्रंट पर भी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में आल‍िया-रणबीर कपूर की जोड़ी पर्दे पर आने वाली है. दोनों स्टार्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement