आमिर खान की फिल्म गजनी के सीक्वल की तैयारी शुरू? मिला ये बड़ा हिंट

आमिर खान का जन्मदिन 14 मार्च को है. इस दिन आमिर खान, 55 साल के हो जाएंगे. इसी बीच रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने आमिर खान की फिल्म गजनी से जुड़ा एक पोस्ट कर दिया है. ऐसे में लोगों ने सोचना शुरू कर दिया है कि शायद आमिर अपनी फिल्म गजनी के सीक्वल को बनाने जा रहे है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

आमिर खान के जन्मदिन से कुछ दिनों पहले ही ट्विटर पर एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ये पोस्ट आमिर खान की साल 2008 में आई फिल्म गजनी से जुड़ा हुआ है. पोस्ट में इस बात की तरफ इशारा किया गया है कि शायद गजनी का सीक्वल जल्द ही आ सकता है.

आ रहा है गजनी का सीक्वल?

Advertisement

असल में आमिर खान का जन्मदिन 14 मार्च को है. इस दिन आमिर खान, 55 साल के हो जाएंगे. इसी बीच रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने आमिर खान की फिल्म गजनी से जुड़ा एक पोस्ट कर दिया है. इस पोस्ट में लिखा गया है, 'ये पोस्ट गजनी के बारे में होने वाला था लेकिन हम भूल गए कि हम क्या बनाना चाहते थे.' कैप्शन में लिखा गया, 'इसका इल्जाम गजनी पर जाता है.'

अगर आपको फिल्म गजनी याद है तो आप समझेंगे कि यहां आमिर खान के किरदार की भूलने की बीमार का रिफरेन्स दिया गया है. आमिर खान किरदार संजय एक चोट के बाद शार्ट टर्म मेमोरी लॉस नाम की बीमारी का शिकार हो जाता है और उसे चीजें, लोगों और लोगों की बातें याद नहीं रहतीं.

फैंस का रिएक्शन

Advertisement

ऐसे में लोगों ने सोचना शुरू कर दिया है कि शायद आमिर अपनी फिल्म गजनी के सीक्वल को बनाने जा रहे है. ऐसे में हमने देखा है कि स्टार्स अपने जन्मदिन के दिन फिल्मों को बनाने का ऐलान करते हैं. इसीलिए अब फैंस को आमिर के जन्मदिन की तारीख का इंतजार है. ट्विटर पर लोगों ने इस पोस्ट के लिए अपना रिएक्शन भी दिया है और सभी के बीच अलग उत्साह बन गया है.

बता दें कि 2008 में आई फिल्म गजनी में आमिर खान के साथ असिन और जिया खान ने काम किया था. ये 2005 में आई तमिल फिल्म गजनी का रीमेक थी. हालांकि हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की 2000 में आई फिल्म मोमेंटो से भी गजनी काफी मिलती-जुलती थी.

आमिर खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रहे हैं. ये हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक की 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गम्प का ऑफिसियल हिंदी रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा में आमिर संग करीना कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी. ये फिल्म क्रिसमस 2020 को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement