Advertisement

मनोरंजन

जब हैरी मेट सेजल ट्रेलर: नए जमाने की DDLJ लगती है फिल्म

aajtak.in
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • 1/9

'जब तक है जान' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी फिल्मों में शाहरुख अनुष्का का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था. वैसे ही  इस बार भी दोनों की पेयरिंग का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है. हालांकि शाहरुख खान फिल्म में काफी शरारती मोड में हैं.

  • 2/9

फिल्म में पंजाबी बैकग्राउंड होने की वजह से शाहरुख खान सरदार के लुक में नजर आएंगे. जबकि अनुष्का शर्मा का बैकग्राउंड गुजराती दिखाया है. अब ये बात और है कि उनमें इस अंदाज की झलक जरा कम ही नजर आ रही है.

  • 3/9

इम्तियाज अली की यह फिल्म जोरदार रोमांटिक ड्रामा लग रही है. हालांकि इसमें दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगी वाली झलक भी आती है.

Advertisement
  • 4/9

दरअसल फिल्म में जब अनुष्का और शाहरुख की मुलाकात होती है, तब तक अनुष्का की सगाई हो चुकी होती है. याद आया, जैसे सिमरन की शादी पक्की हो गई होती है.

  • 5/9

ट्रेलर में एक सीन देखकर ये भी लगता है कि अपनी सगाई की अंगूठी ढूंढने के चक्कर में अनुष्का गाइड शाहरुख के साथ ग्रुप से छूट जाती हैं. और शाहरुख उनको फिर राज की तरह घर पहुंचाने की जिम्मदारी लेते हैं.

  • 6/9

यही नहीं, दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे की तर्ज पर शाहरुख एक सीन में अनुष्का शर्मा को ये भी कहते हैं कि अगर तुम्हें प्यार हो जाए तो पलटना मत.

Advertisement
  • 7/9

'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. और इसमें अनुष्का नए जमाने की सिमरन की तौर पर नजर आ रही हैं.  आख‍िर वह फिल्म में 'इंटरकोर्स' शब्द जो इतनी सहजता से बोल देती हैं.

  • 8/9

DDLJ की तर्ज पर फिल्म में पंजाब के खेत और वहां के माहौल की झलक भी है. हालांकि अनुष्का गुजराती लड़की के रोल में होते हुए भी पंजाबी अंदाज में ज्यादा सहज नजर आती हैं.

  • 9/9

बाहरहाल, ट्रेलर में शाहरुख और अनुष्का की केमिस्ट्री इंप्रेसि‍व है. अब देखने वाली बात ये है कि इस नए जमाने की DDLJ को क्या पुरानी फिल्म जैसी सफलता मिल पाएगी!

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement