इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म "आशिक बनाया आपने" से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. इन दिनों उनका नाम चर्चा में है, इसकी वजह है तनुश्री के नाना पाटेकर पर लगाए गंभीर आरोप. तनु दत्ता ने अपने बयान में नाना पाटेकटर पर फिल्म शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.
तनुश्री की अब तक की जिंदगी पर गौर करें तो एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो मिस इंडिया बनी, फिर बॉलीवुड में छाईं लेकिन अचानक से फिल्मी दुनिया छोड़ अध्यात्म का रास्ता अपना लिया. आइए जानते हैं तनुश्री की जिंदगी का सफर, क्यों अपने बाल मुंडवाना चाहती थी एक्ट्रेस...
तनुश्री दत्ता जमशेदपुर, झारखंड की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2003 में उन्होंने मिस इंडिया का टाइटल जीता था.
मिस इंडिया बनने के बाद साल 2004 में 'मिस इंडिया यूनिवर्स' कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि वह इस प्रतियोगिता को जीत नहीं पाई थीं लेकिन टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही थीं.
उसके बाद उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया, जिसमें वे काफी हिट रहीं.
तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में इमरान हाश्मी की फिल्म आशिक बनाया आपने से एंट्री की थी. इस फिल्म में तनुश्री ने कई बोल्ड सीन दिए. बावजूद उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.
साल 2010 में उनकी आखिरी फिल्म "अपार्टमेंट" रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. इस दौरान तनुश्री ने बॉलीवुड से ही नहीं मुंबई शहर से भी दूरी बना ली थी.
तनुश्री ने 2012 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं लंबे समय के लिए कोयंबटूर योगा सीखने चली गई थी. मुंबई में भी मैं रिलीफ महसूस करने के लिए योगा सेंटर जाती रही. मैंने कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी की. इस दौरान मुझे बहुत-सी चीजें सीखने को मिलीं."
तनुश्री ने कहा था, "मैं अपने सिर के बालों को शेव कर देना चाहती थी. लेकिन भारत जैसे देश में बालों को शेव कर देना किसी महिला के लिए आसान नहीं है. इसलिए मैंने अपने बालों को बहुत छोटा कर दिया."
तनुश्री लंबे वक्त के लिए अमेरिका भी चली गईं, यहां वो अध्यात्म जीवन जीने लगी थीं. 2016 में तनुश्री ने मुंबई वापसी की तब उन्हें पहचानना मुश्किल था. मिस इंडिया रह चुकी तनुश्री का वजन पहले से काफी बढ़ गया है. वो अब आम जिंदगी जी रही हैं.