सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' का ट्रेलर मंगलवार, 25 सितंबर को रिलीज किया हो चुका है. फिल्म में चार किरदार लीड रोल में हैं. तीन किरदार तो बी-टाउन के जाने-माने नाम हैं, जिनमें सैफ, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह शामिल हैं. लेकिन इनके साथ चौथा किरदार है इलाहाबाद से मुंबई आकर किस्मत बनाने की कोशिश करने वाले "रिजवान अहमद" का. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि रिजवान का किरदार निभा रहा एक्टर कौन है? इस एक्टर का बॉलीवुड से गहरा नाता है.
वैसे रोहन की प्रोफेशनल लाइफ के शुरू होने से पहले उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में आ चुकी है. पिछले दिनों उनका नाम करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ जुड़ा था.
रिपोर्ट के मुताबिक तारा और रोहन एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. वैसे इस बात पर मुहर रोहन के सोशल मीडिया अकाउंट से भी लग जाती है. रोहन ने तारा के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं.
PHOTOS: इंस्टाग्राम