27 मई को बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता, हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया था. वीरू देवगन के निधन के बाद गुरुवार 30 मई को शांति पाठ रखा गया. पिता की प्रेयर मीट में अजय देवगन पत्नी काजोल और बेटी न्यासा देवगन के साथ तमाम करीबी लोग शामिल हुए. प्रेयर मीट की तस्वीरें सामने आ गई हैं.
वीरू देवगन हिंदी सिनेमा में 80 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री कई नामचीन सितारे अजय देवगन के घर पहुंचे थे.
वीरू देवगन के निधन के बाद अजय देवगन-काजोल के घर पर मातम पसरा है. बॉलीवुड सितारों का अजय-काजोल के घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.
अजय देवगन को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए खुद अमिताभ बच्चन श्मशान घाट तक पहुंचे. वीरू देवगन संग पारिवारिक रिश्तों के चलते अमिताभ ने ब्लॉग पर उनके जाने के दुख को एक लेख में भी व्यक्त किया था. शेफाली शाह और विपुल शाह भी प्रेयर मीट में शामिल हुए.
वीरू देवगन के चौथे में महिमा चौधरी भी शामिल हुईं.
बताते चलें कि सोमवार को वीरू देवगन के अंतिम संस्कार में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन,
अभिषेक-ऐश्वर्या समेत तमाम सितारे पहुंचे थे. मंगलवार को भी तमाम
सितारे अजय के दुख में शामिल हुए.