Advertisement

मनोरंजन

बचपन और टीनेज में ऐसी दिखती थीं दिव्यांका त्रि‍पाठी

पूजा बजाज
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी की अब तक ज्यादातर ग्लैमरस तस्वीरें ही देखने को मिलती आई हैं. लेकिन दिव्यांका के पुराने दिनों की तस्वीरों को देखा जाए तो वे आज की दिव्यांका से बिल्कुल मेल नहीं खातीं. आइए देखें दिव्यांका की ऐसी ही कुछ अनदेखी तस्वीरें.

  • 2/8

आज टीवी की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी दिव्यांका कभी आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं. लेकिन उनका ये इरादा तक बदल गया जब उन्होंने एक टैलेंट शो में पार्टीसिपेट किया.

  • 3/8

दिव्यांका जब टीनेज थीं तब वह बिल्कुल टॉम बॉय की तरह रहती थीं. दिव्यांका NCC कैंप का हिस्सा थीं. वे राइफिल शूटिंग से लेकर पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

दिव्यांका बेहद निडर रही हैं. जब वह 9वीं क्लास में पड़ती थीं तब वह अपने परिवार के साथ मूवी देखने के लिए गईं. वह टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ी थीं तभी किसी शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ. पहले दिव्यांका को लगा कि ये शायद गलती से हुआ. लेकिन जब दोबारा उस शख्स ने ये हरकत की तो दिव्यांका ने पलटकर उसका हाथ ऐसे मोड़ा और ऐसी पटकनी दी कि‍ वो तब तक नहीं उठा पाया जब तक पुलिस वहां नहीं पहुंची.

  • 5/8

दिव्यांका ने एक ब्यूटी कंटेस्ट में भी हिस्सा लिया था. इस कंटेस्ट में उन्होंने 'मिस टीन ब्यूटीफुल स्किन' का टैग अपने नाम किया.

  • 6/8

बता दें दिव्यांका राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडेलिस्ट है.

Advertisement
  • 7/8

दिव्यांका ने ZEE Cinestars ki khoj में भी हिस्सा लिया था. उन्हें सबसे पहला ब्रेक सीरियल बनूं मैं दुल्हन तेरी से मिला.

  • 8/8

दिव्यांका ने एक्टर शरद मल्होत्रा को करीब 8 साल तक डेट किया लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिर दिव्यांका ने साल 2016 में अपने को-स्टार विवेक दहिया संग शादी रचा ली.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement